नई दिल्ली:  केंद्रीय राज्यमंत्री और गाजियाबाद सांसद वीके सिंह के लापता होने के पोस्टर लगाए गए है. यह पोस्ट समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं. पोस्टर लगाने वाले सपा नेता जीतू शर्मा और उसके दो साथियों को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


आरोप है कि उक्त शहर में पोस्टर चिपकाने के बाद उक्त तीनों मंत्री के आवास पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से सांसद का पता पूछा. एसपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जनरल वीके सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते. हमेशा दिल्ली में रहते है. लोग जब उनके घर जाते है तो वहां उनकी समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं है.


क्या लिखा है पोस्टर में


पोस्टर में लिखा है,'' मेरा सांसद लापता है.... पता देने वाले को 501 रुपए का नकद ईनाम मिलेगा.'' आपको बता दे वीके सिंह गाजियाबाद से लगातार दूसरी बार सांसद बने है. सांसद होने के साथ-साथ मोदी कैबिनेट में भी इनके पास सड़क परिवहन राज्य मंत्री के तौर पर अहम जिम्मेदारी है.


यह भी पढें-
CAA: नए साल की रात शाहीन बाग से लेकर साकेत तक प्रदर्शन, कई जगह समर्थन में भी हुई नारेबाजी

साल 2020 का पहला दिन, बैंक से जुड़े नियम, रेलवे किराए सहित आज से बदल जाएंगी ये चीजें

ट्रंप ने ईरान को दी नए साल की सबसे विघ्वंसक बधाई, कहा- दूतावास पर हुए हमले की कीमत चुकानी होगी