नई दिल्ली:   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को तीन शहरों का दौरा किया. पीएम मोदी ने अहमदाबाद, हैदरादबा और पुणे गए और कोरोना वैक्सीन के बारे में सभी जानकारियां हासिल कीं. सबसे पहले पीएम मोदी ने अहमदाबाद के पास स्थित जाइडस कैडिला के टीका उत्पादन संयंत्र का दौरा किया. प्रधानमंत्री यहां करीब 1 घंटे तक रहे. इसके बाद वह हैदराबाद के लिए रवाना हो गए.


अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि स्वदेशी डीएनए आधारित वैक्सीन के बारे में अधिक जानकारी के लिए उन्होंने प्लांट का दौरा किया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं उनके काम के लिए इस प्रयास के पीछे टीम की सराहना करता हूं. भारत सरकार इस यात्रा में उनका समर्थन करने के लिए सक्रिय रूप से उनके साथ काम कर रही है.


अहमदाबाद के बाद गए हैदराबाद
प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के बाद हैदराबाद पहुंचे जहां वह कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कंपनी ‘भारत बायोटेक’ के केन्द्र का दौरा किया. भारत बायोटेक द्वारा विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके के तीसरे चरण का ट्रायल जारी है.


हैदराबाद के बाद गए पुणे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 वैक्सीन की समीक्षा करने के लिए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) पहुंचे. एसआईआई ने कोविड-19 टीके के लिए वैश्विक दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की है.






पीएम मोदी ने कहा, “सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में टीम के साथ अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने अब तक हुई प्रगति के बारे में विवरण साझा किया और इसके साथ ही आगे की योजना पर भी चर्चा की. । इसके साथ ही मैंने मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पर भी नज़र डाली.”


यह भी पढ़ें:


किसानों पर FIR करने वाली मोदी सरकार सुन ले, हमारे लिए जय किसान था, है और रहेगा: राहुल गांधी