नई दिल्ली: मैसूर में डिफेंस फूड रिसर्च लेबोरेट्री ने मिशन गगनयान में अंतरिक्ष में जाने वाले भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों खाद्य पदार्थ तैयार किए हैं. मिशन गगनयान के लिए विशेष कंटेनर भी विकसित किए गए हैं. साथ ही गगनयान में खाना गर्म करने के लिए हीटर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
डिफेंस फूड रिसर्च लेबोरेट्री ने मिशन गगनयान में एस्ट्रोनॉट्स के लिए एग रोल, वेज रोल, इडली, मूंग दाल हलवा और वेज पुलाव सहित विशेष खाद्य पदार्थ तैयार किए हैं. लेबोरेट्री ने अंतरिक्ष यात्रियों के अंतरिक्ष में पीने के लिए विशेष तरल पदार्थ और जूस भी तैयार किए हैं. क्यूंकि अंतरिक्ष में कोई गुरुत्वाकर्षण नहीं है इसलिए मिशन गगनयान के लिए विशेष कंटेनर भी विकसित किए गए हैं. साथ ही खाना गर्म करने के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को फूड हीटर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
आपको बता दें कि मिशन गंगायान अंतरिक्ष में भारत का पहला मानवयुक्त मिशन है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) प्रमुख के सिवन के अनुसार यह साल 2022 तक लॉन्च किया जाएगा. सिवन ने इस साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी को घोषणा की थी कि "हमारी अगली प्राथमिकता गगनयान मिशन है." गौरतलब है कि मिशन गगनयान के लिए चार एस्ट्रा नोड्स का चयन हो चुका है. जिनकी ट्रेनिंग इसी महीने के तीसरे हफ्ते से रूस में शुरु की जाएगी.