नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'मिशन शक्ति' की सफलता के लिए डीआरडीओ को बधाई देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार तंज कसा था. अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. शाह ने कहा है कि विरासत की राजनीति करने वाले के लिए वैज्ञानिकों की सफलता भी ड्रामा है.
राहुल गांधी के ट्वीट को कोट करते हुए अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, ''विरासत की राजनीति को पूरा देश स्टेज लगता है. उनके लिए सैनिकों का बलिदान ड्रामा है. वैज्ञानिकों की सफलता भी ड्रामा है. एंटी सेटेलाइट मिसाइल का परीक्षण अंतरिक्ष में हुआ लेकिन लगता है जमीन पर कुछ लोगों को चोट पहुंची है.''
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ''बहुत अच्छे डीआरडीओ, हमें आपके काम पर गर्व है. मैं प्रधानमंत्री को वर्ल्ड थिएटर डे की बधाई देना चाहूंगा.''
पीएम मोदी का संबोधन
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ''मिशन शक्ति के तहत स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल 'ए..सैट' से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया गया.''
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता वाला चौथा देश बन गया है. अब तक यह क्षमता केवल अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी.
कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री होंगे-प्रियंका गांधी
यह भी देखें