नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में बीजेपी की स्टार प्रचारक सूची में शामिल सात लोगों को केंद्रीय गृह मंत्रालय सुरक्षा कवच देने की तैयारी कर रहा है. इनमें से फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती और सांसद निशिकांत दुबे को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रधान भी कर दी गई है. इन दोनों को सुरक्षा प्रदान की जाने की पुष्टि केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने की है.


केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय के वीआईपी सिक्योरिटी डिवीजन देखने वाले अधिकारियों के पास सुरक्षा एजेंसियों के जरिए रिपोर्ट आई थी कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाई जा सकती है और इसका शिकार कुछ बड़े नेता भी हो सकते हैं. इस सूचना के आधार पर मंत्रालय के वीआईपी सिक्योरिटी डिवीजन ने सूचना को रीचेक कराया और उसके बाद फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती और सांसद निशिकांत दुबे को वाइ प्लस सुरक्षा कवच प्रदान कर दिया गया.


मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, इनमें सांसद निशिकांत दुबे को यह सुरक्षा तब मिलेगी जब वह पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने जाएंगे लेकिन फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती को यह सुरक्षा अगले आदेशों तक बनी रहेगी. सूत्रों ने बताया कि इन दोनों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तरफ से सुरक्षा प्रदान की जाएगी और इनकी सुरक्षा चक्र में सीआईएसएफ के 11 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे इनमें कमांडो से लेकर शूटर तक शामिल होंगे. गृह मंत्रालय के एक आला अधिकारी के मुताबिक इन दोनों को यह सुरक्षा प्रदान किए जाने संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं और फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती को गुरुवार की शाम तक यह सुरक्षा उपलब्ध हो जाएगी.


गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, अभी इस बाबत कुछ अन्य लोगों को भी सुरक्षा दिए जाने के पहले की जरूरी कार्यवाही कराई जा रही है जिसमें उन्हें होने वाले खतरे का आकलन कितना हो सकता है इसकी जांच कराई जा रही है. इस आकलन के बाद पांच और लोगों को भी सुरक्षा प्रदान की जा सकती है.


ध्यान रहे कि पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से अनेक हस्तियों को सुरक्षा चक्र प्रदान कराया गया है और इनमें पश्चिम बंगाल के स्थानीय राजनेता भी शामिल हैं जिनके पास पहले सुरक्षा चक्र था लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद उनका सुरक्षा चक्र स्थानीय प्रशासन द्वारा वापस ले लिया गया था. अन्य लोगों को सुरक्षा दिए जाने संबंधी आदेश जल्द जारी हो सकते हैं.


Farmers Protest: पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ 15 मार्च को प्रदर्शन, 26 मार्च को 'भारत बंद'- संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान