Mithun Chakraborty in Kolkata: पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और पार्टी के लिए योगदान देने का संकल्प जताया. पिछले साल के विधानसभा चुनाव के बाद अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं.
बीते जमाने में बॉलीवुड के दिल की धड़कन मिथुन चक्रवर्ती, पिछले साल मार्च में विधानसभा चुनावों से कुछ दिन पहले ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक मेगा रैली में बीजेपी में शामिल हुए थे. हालांकि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन उन्होंने चुनाव प्रचार में सक्रिय भाग लिया. बीजेपी उम्मीदवारों के लिए पूरे राज्य में प्रचार किया था, लेकिन चुनाव के बाद चक्रवर्ती सक्रिय राजनीति से हट गए थे.
"मैं पार्टी के लिए काम करुंगा"
चक्रवर्ती ने राज्य बीजेपी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पिछले साल से स्वस्थ नहीं था, इसलिए मैं राजनीतिक गतिविधियों में भाग नहीं ले सका और न ही पार्टी कार्यालय में आया. पार्टी ने मुझे कुछ कार्य सौंपे हैं और मैं उन कर्तव्यों को पूरा करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा. मैं राज्य में पार्टी के लिए काम करुंगा.’’
उन्होंने कहा कि वह हमेशा से वंचितों के लिए काम करना चाहते थे और बीजेपी (BJP) ने उन्हें उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक मंच दिया है. इससे पहले दिन में, वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के साथ मैराथन बैठक की.
इसे भी पढ़ेंः
PM Modi ने अल्लूरी सीताराम राजू को किया याद, कहा- आजादी का संग्राम कुछ लोगों का, कुछ सालों का इतिहास नहीं
Agnipath Scheme: मोदी सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, अगले सप्ताह होगी सुनवाई