मिजोरम के लुंगलेई जिले में बने जंगल में तेज गर्मी और बारिश ना होने के चलते आग लग गई. ये आग राजधानी आइजोल से 170 किमी दूर जंगल में लगी थी. जानकारी के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि इसको बुझाने के लिए वायु सेना की मदद लेनी पड़ी. दरअसल शनिवार को जंगल में आग लगने के बाद सोमवार को भारतीय वायुसेना ने अपने दो हेलिकॉप्टर Mi-17 को आग बुझाने के काम में लगा दिया.
वहीं अधिकारियों के मुताबिक जंगल के अलावा कुछ इलाकों में भी आग लग गई थी पर अब स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि आग गर्मी की वजह से लगी और तेज हवा के चलते पूरे जंगल में फैल गई थी, लेकिन समय पर आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि इस दौरान कुछ फसलें नष्ट हुई हैं. वहीं आग सूखा और गर्मी पड़ने की वजह से फिर से लग सकती है और लॉन्ग्टलाई और सेरचिप जिलों के जंगल में भी आग लगने की जानकारी मिल रही है.
कैसे पाया आग पर काबू?
मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मुताबिक जंगल में लगी आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायुसेना ने दो Mi-17 हेलिकॉप्टरों का चयन किया. जिसके बाद हेलिकॉप्टर की मदद से जंगल में जहां जहां आग लगी थी उन जगहों पर पानी डाल कर आग को बुझाया गया. वहीं अधिकारी ने बताया कि अभी भी कुछ गांव के क्षेत्रों में आग लगने की जानकारी मिल रही है.
आग लगने की वजह से फसलों को हुआ नुकसान
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया आग लगने की वजह से कुछ फसलों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन जंगल के पास रहने वाले लोगों की बस्तियों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. दरअसल आग शनिवार को राज्य की राजधानी आइजोल से 170 किमी दूर लुंगलेई जिले के मुख्यालय लुंगी शहर के बाहरी इलाके में लगी थी जो बाद में 10 ग्राम सभाओं तक फैल गई.
इसे भी पढ़ेंः
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर की बात, कोरोना को लेकर हुई चर्चा