आइजोल: बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को दावा किया कि मिजोरम विधानसभा के स्पीकर हीफेई सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होंगे. मिजोरम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीफेई पलक विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. बीजेपी नेता ने अपने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया, ''वह (हीफेई) पहले स्पीकर पद से इस्तीफा देंगे और फिर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता छोड़ेंगे. इसके बाद वह हमारी पार्टी में शामिल होंगे.''
बीजेपी नेता ने कहा कि हीफेई ने हाल में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की थी. मिजोरम पूर्वोत्तर का एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य है. मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर को वोटिंग होगी और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे. राज्य में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं.
मध्य प्रदेश: कांग्रेस के टिकट बंटवारे में दिग्विजय की बल्ले-बल्ले, बेटे-भाई-भतीजे को मिला टिकट
बता दें कि राज्य की मुख्य पार्टी कांग्रेस है जिसने पिछले विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक 34 सीटें जीती थी. इसके बाद दूसरे स्थान पर मिजो नेशनल फ्रंट रही जिसने 5 सीटों पर कब्जा किया था. मिजोरम पीपुल्स फ्रंट को 1 सीट मिली थी. पिछली विधानसभा चुनाव में बीजेपी राज्य में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.
यह भी देखें