आइजोल: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के 28 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. राकांपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष लालवमपुईंया छांगते ने कहा कि वह मिजोरम-त्रिपुरा-बांग्लादेश सीमा पर स्थित ममित और दाम्पा दोनों विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे. सी रामकिनलोवा हाचेक क्षेत्र से, राकांपा की इकलौती महिला उम्मीदवार लालरिनपुई आइजोल पूर्व-एक से और लालहरुईया आइजोल पश्चिम-एक से चुनाव मैदान में उतरेंगे.
बता दें कि मिजोरम में विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर को वोटिंग होगी और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे. मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं. राज्य की मुख्य पार्टी कांग्रेस है जिसने पिछले विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक 34 सीटें जीती थी. इसके बाद दूसरे स्थान पर मिजो नेशनल फ्रंट रही जिसने 5 सीटों पर कब्जा किया था. मिजोरम पीपुल्स फ्रंट को 1 सीट मिली थी. पिछली विधानसभा चुनाव में बीजेपी राज्य में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.