'BJP ने मणिपुर में समाज को बांट दिया', मिजोरम चुनाव के लिए सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो
Mizoram Election: मिजोरम की 40 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होगी. मतदान की तारीख नजदीक आते देख सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है.
Sonia Gandhi Video On Mizoram Election 2023: मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर आगामी 7 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य की सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) पार्टी का जोरम पीपल्स मूवमेंट (ZPM) और कांग्रेस के साथ कड़ा मुकाबला है. यहां पर बीजेपी भी पूरे जोर शोर से मैदान में उतरी हुई है. इस बीच कांग्रेस ने संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह मिजोरम की जनता से पार्टी के हक में वोट करने की अपील कर रही हैं.
वहीं, मुख्यमंत्री जोरमथंगा के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ एमएनएफ एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने की पुरजोर कोशिश में जुटी है. वहीं, गठबंधन सरकार का हिस्सा रही, जोरम पीपल्स मूवमेंट (ZPM) भी पूरा दमखम दिखा रही है, जबकि कांग्रेस पर राज्य में सत्ता पाने में जुटी है.
बीजेपी भी कर रही जोर आजमाइश
बीजेपी भी मिजोरम के चुनावी दंगल में जोर आजमाइश कर रही है. 1987 में राज्य का दर्जा मिलने के बाद से मिजोरम में दो दलों कांग्रेस और एमएनएफ का ही बोल बाला रहा है. सत्तारूढ़ एमएनएफ से पहले यहां कांग्रेस की सरकार थी.
'पूरे देश में लोकतंत्र खतरे में है'
मिजोरम में बीजेपी के कई बड़े नेता चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी समेत सभी दिग्गज कांग्रेसी बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं. पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और आरएएस की वजह से मिजोरम, उत्तर भारत में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोकतंत्र खतरे में है. वो विविधिता ही नहीं, लोकतंत्र और संवाद को भी अहमियत नहीं देते हैं.
Chairperson of Congress Parliamentary Party, Smt. Sonia Gandhi makes a personal appeal to our brothers and sisters in Mizoram to vote for the Indian National Congress.
— Congress (@INCIndia) November 1, 2023
She asserts this is not the time to experiment with BJP proxies ZPM and MNF
Mizoram must vote for peace in… pic.twitter.com/SiGA78N4lx
'मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी ने साधी चुप्पी'
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सोनिया गांधी ने मणिपुर हिंसा के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरी तरह से चुप्पी साध लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मणिपुर में समाज को बांट दिया. छह महीने से लोग पीड़ा झेल रहे हैं, लेकिन शांति और सुलह को लेकर कोई प्रयास नहीं हुआ. हिंसा के 6 महीने बीतने के बावजूद उन्होंने मणिपुर का दौरा करना उचित नहीं समझा.
'मिजोरम के लिए मेरे दिल में विशेष स्थान'
उन्होंने कहा, "मिजोरम का मेरे दिल में बहुत विशेष स्थान है. मैंने कई बार मिजोरम का दौरा किया. आपकी परंपरा और संस्कृति, आपकी भूमि की सुंदरता एवं समृद्धि ने मेरे ऊपर गहरी छाप छोड़ी है. मैं आज तक आपका स्नेह और अपनापन नहीं भूली हूं."
'बीजेपी के संसद में कानून पारित करवाने से मिजोरम में वन कानून कमजोर हुए'
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने इस बात को याद किया कि उन्होंने ऐतिहासिक मिजो करार के तत्काल बाद अपने परिवार के साथ मिजोरम का दौरा किया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने संसद में कानून पारित करवाया, जिससे मिजोरम में वन कानून कमजोर हुए.
'कांग्रेस के लिए वोट मांगा'
उन्होंने कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों की ओर से वादे पूरे किए जाने का उल्लेख भी किया. उन्होंने कहा कि मिजोरम के युवाओं और महिलाओं से अपील है कि वे शांति, समृद्धि और विकास के लिए कांग्रेस को वोट दें.
'संविधान के अनुच्छेद 371 की रक्षा के लिए मतदान करें'
पार्टी की ओर से जारी वीडियो में सोनिया गांधी ने आने वाली 7 तारीख को मिजोरम चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए एमएनएफ और जेडपीएम पर भी प्रहार किया. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि यह वक्त बीजेपी के प्रतिनिधियों जेडपीएम और एमएनएफ के साथ प्रयोग करने का नहीं है. मिजोरम को क्षेत्र में शांति और संविधान के अनुच्छेद 371जी की रक्षा करने के लिए मतदान करना चाहिए.