(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mizoram Assembly Election: 'संस्कृति, भाषा और परंपरा की करेंगे रक्षा, कांग्रेस को करें वोट', मिजोरम के वोटर्स से राहुल गांधी की अपील
Mizoram Assembly Election 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी मंगलवार (7 नवंबर) को वोटिंग हो रही है. वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी.
Mizoram Assembly Election: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं से अपील की कि वे कांग्रेस के लिए वोट करें. वोटिंग से एक दिन पहले सोमवार (6 नवंबर) रात राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य के लोगों की संस्कृति, भाषा और परंपराओं की रक्षा की गारंटी देने वाली पार्टी है. मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार (7 नवंबर) को वोटिंग हो रही है. यहां एक ही चरण में 40 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मिजोरम के मेरे भाइयों और बहनों, जब आप कल वोट देने जाएं तो कांग्रेस को वोट दें. हम आपकी संस्कृति, भाषा और परंपराओं की रक्षा करेंगे- यह मेरी गारंटी है.' मिजोरम में कांग्रेस का मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) से है. इन तीनों ही पार्टियों के बीच यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलने वाला है. मिजोरम में हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
To my brothers and sisters of Mizoram, when you go out to vote tomorrow, vote for Congress.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 6, 2023
We will protect your culture, language and traditions - That is my guarantee. pic.twitter.com/KuIt6oHdVn
मिजोरम चुनाव में वोट डाल रहे 8.5 लाख मतदाता
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान किए जा रहे हैं. 40 विधानसभा सीटों वाले मिजोरम में 8.57 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं, जिन्होंने मंगलवार सुबह से वोट डालना शुरू कर दिया. पूर्वोत्तर के इस राज्य में 174 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मिजोरम में कुल मिलाकर 1276 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई है, जो शाम चार बजे तक जारी रहने वाली है.
किसके बीच है मुकाबला?
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए 3,000 पुलिस कर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 5,400 कर्मियों की तैनाती की गई है. यहां सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. इन तीनों ही दलों ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. वहीं, बीजेपी और नवोदित आम आदमी पार्टी (आप) क्रमशः 23 और 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. 27 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें: मिजोरम के सीएम जोरमथांगा ने डाला वोट, छत्तीसगढ़ में 40 लाख वोटर्स कर रहे मतदान, पढ़ें लाइव अपडेट्स