Mizoram Politics: मिजोरम में मंगलवार (20 दिसंबर) को चार नए कैबिनेट मंत्रियों को शामिल किया गया. इसके साथ ही सीएम जोरमथांगा ने मंत्रीमंडल का विस्तार किए गए. मिजोरम के राज्यपाल (Governer of Mizoram) हरि बाबू कंभमपति (Hari Babu Kambhampati) ने यहां राजभवन में चार नए कैबिनेट मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मिजोरम के चार नए कैबिनेट मंत्रियों में लालरिनामा, के. लालरिनलियाना, लालछंदामा राल्ते और लालरुअतकीमा शामिल हैं.
इसके साथ जोरमथांगा मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्रियों की संख्या छह से बढ़कर 10 हो गई है. मंत्रिमंडल में दो राज्य मंत्री भी शामिल हैं. के. लालरिनलियाना, लालछंदामा राल्ते और लालरुअतकीमा पहले राज्य मंत्री थे. उन्हें वही विभाग आवंटित किए गए हैं, जो उनके पास राज्य मंत्री के तौर पर थे. लालरिनलियाना खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों, स्थानीय प्रशासन और मत्स्य पालन मंत्रालय संभालते रहेंगे, जबकि राल्ते शिक्षा, श्रम, रोजगार, कौशल विकास और उद्यमिता तथा मुद्रण और स्टेशनरी मंत्री का कार्यभार जारी रखेंगे.
मंत्रियों को दिया गया विभागों का जिम्मा
लालरुअतकीमा अपने चार विभागों -ग्रामीण विकास, सूचना और जनसंपर्क, तथा भूमि एवं राजस्व बंदोबस्त का जिम्मा संभालते रहेंगे. 15 दिसंबर को राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले लालरिनामा को आबकारी एवं नारकोटिक्स, पशुपालन और पशु चिकित्सा, समाज कल्याण और सेरीकल्चर का प्रभार सौंपा गया है. ये मंत्रालय इससे पहले के. बिछुआ संभाल रहे थे, लेकिन उन्होंने 13 दिसंबर को ज़ोरमथांगा मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.
के. बिछुआ ने दिया था इस्तीफा
दक्षिण मिजोरम के सियाहा निर्वाचन क्षेत्र से मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के विधायक बिछुआ ने 13 दिसंबर 2022 को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री जोरामथंगा को सौंप दिया था. बिछुआ ने अपना इस्तीफा सौंपने के बाद पत्रकारों से कहा था कि जोरामथंगा ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा, क्योंकि वह मंत्रिमंडल में फेरबदल करना चाहते हैं.
बिछुआ ने संवाददाताओं से यह भी कहा था कि वह भविष्य में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं के अनुसार किसी अन्य पार्टी में शामिल होने, या न होने का फैसला करेंगे. वह 2013 से लगातार दो बार एमएनएफ के टिकट पर सियाहा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे.
ये भी पढ़ें: Hiring In Services Industry: सर्विस सेक्टर में मिलेगा रोजगार! 77 फीसदी कंपनियां करेंगी नए साल में हायरिंग