Mizoram News: मिजोरम के सीएम ने डॉक्टर को पत्र लिखकर मांगी 'बिना शर्त' माफी, बेटी ने किया था हमला
मुख्यमंत्री की बेटी मिलारी छांगते के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कथित वीडियो में एक क्लिनिक में एक डॉक्टर को पीटते देखा जा सकता है. इस घटना का आठ सौ से ज्यादा डॉक्टरों ने विरोध किया है.
Mizoram CM's Daughter Assaulted Doctor: मिजोरम (Mizoram) के मुख्यमंत्री जोरमथांगा (Zoramthanga) ने अपनी बेटी द्वारा एक डॉक्टर के साथ किये गए दुर्व्यवहार के लिए शनिवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैंडरिटेन लेटर की तस्वीर पोस्ट कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि वह अपनी बेटी के व्यवहार को किसी भी तरह सही नहीं ठहरा सकते.
मुख्यमंत्री की बेटी मिलारी छांगते को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कथित वीडियो में एक क्लिनिक में एक डॉक्टर को पीटते देखा जा सकता है. इस घटना से चिकित्सकों में रोष है और शनिवार को आठ सौ से ज्यादा डॉक्टरों ने कथित हमले की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
View this post on Instagram
डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मिजोरम इकाई के सदस्यों ने आज काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में से एक एल. हमार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि छांगते ने बुधवार को आइजोल स्थित चर्म रोग विशेषज्ञ पर हमला किया था.
उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने छांगते से कहा कि उन्हें क्लिनिक पर अपॉइंटमेंट लेकर आना चाहिए था, जिसपर वह क्रुद्ध हो गईं और उन्होंने हमला किया. आईएमए की मिजोरम इकाई ने बयान में कहा, “हम चाहते हैं कि चिकित्सकों के साथ इस तरह का व्यवहार दोबारा न हो.”
सीएम ने डॉक्टर के घर जाकर मांगी माफी
मुख्यमंत्री ने इंस्टाग्राम पर कहा कि उन्होंने डॉक्टर के पास जाकर खुद उनसे माफी मांगी. जोरमथांगा ने छांगते के विरुद्ध “कड़ी कार्रवाई” नहीं करने के लिए आईएमए को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, “डॉक्टर के प्रति मेरी बेटी के व्यवहार के बचाव में हमें कुछ नहीं कहना. हम जनता और डॉक्टर से माफी मांगते हैं.” इससे पहले छांगते के भाई रामथानसियामा ने भी सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि मानसिक तनाव के कारण उनकी बहन ने आपा खो दिया था.
India Heavy Rain: हिमाचल समेत इन राज्यों में बारिश और बाढ़ से तबाही, 50 लोगों की मौत, कई लापता