मिजोरम: बाढ़ और भूस्खलन से 8 की मौत और 6 लापता, 350 घर डूबे
ऐजल: मिजोरम के लंगलेई जिले के तलाबुंग में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गये हैं और आठ लोग मारे गये और छह अन्य लापता हैं.
अधिकारियों ने आज कहा कि असम को राज्य से जोड़ने वाला राष्टीय राजमार्ग 54 लंगलेई, सियाहा, लांगतलाई, सेरछिप और चंफई जिलों में भूस्खलन की वजह से कई स्थानों से कट गया है.
राज्य के शहरी विकास और गरीबी उन्मूलन मंत्री जोडिंतलुआंगा ने कहा कि कल से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की वजह से करीब 350 घर डूब गये हैं.
मंत्री ने कहा कि लंगलेई जिले के दक्षिण मरपारा और फैरंअंगकाई गांवों में आठ लोग मारे गये हैं. छह अन्य लापता हैं.
Aizawl town is severely effected by the heavy rains, buildings and highways damaged due to landslides,need urgent attention. pic.twitter.com/ylMWVTnl0A
— N Biren Singh (@NBirenSingh) June 13, 2017
खावथलांगतुईपुई नदी के पानी से तलाबुंग कस्बे में बाढ़ आ गयी है जिससे 74 इमारतें डूब गयी हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इलाके से 84 परिवारों को बचाया गया है.