(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP CVoter Opinion Poll: मिजोरम में किसकी बनेगी सरकार? सीएम जोरमथंगा की MNF और कांग्रेस को मिल सकती हैं इतनी सीटें
Mizoram Election Opinion Poll 2023: इस साल के आखिर में होने वाले मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है.
ABP CVoter Opinion Poll 2023: इस साल के आखिर में होने वाले मिजोरम विधानसभा चुनाव की तारीख को लेकर निर्वाचन आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को घोषणा की. आयोग ने बताया कि राज्य में सात नवंबर को वोटिंग होगी और परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है.
ओपिनियन पोल के मुताबिक, मिजोरम में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री जोरमथंगा की मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को कुल 40 सीटों में से 13 से 17 मिल सकती है. वहीं कांग्रेस को 10 से 14 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. साथ ही जोराम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) को 9 से 13 सीटें मिल सकती है. इसके अलावा अन्य के खाते में 1 से तीन सीटें जा सकती है.
पिछली बार किसे कितनी सीटें मिली थी?
पिछले मिजोरम विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने 40 में से 26 सीटें जीती थीं. वहीं जोराम पीपुल्स मूवमेंट को आठ और कांग्रेस को पांच सीटें हासिल हुई थीं. बता दें कि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होगा.
Watch | मणिपुर का मुद्दा मिजोरम चुनाव के नतीजों को प्रभावित करेगा? जानिए क्या बोले एक्सपर्ट@BafilaDeepa | @romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK @dibang #OpinionPollOnABP #KBM2023 #KaunBanegaMukhyamantri #AssemblyElections2023 #Mizoram pic.twitter.com/pK5nbgO2jb
— ABP News (@ABPNews) October 9, 2023
मिजोरम चुनाव के उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार (9 अक्टूबर) को बताया कि मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. वहीं 20 अक्टूबर को नॉमिनेशन दाखिल किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की छानबीन 21 अक्टूबर को होगी और वहीं 23 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे.
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इसमें करीब 90 हजार लोगों से बात की गई है. सर्वे 1 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.