Mizoram Election Result 2023 Highlights:मिजोरम में जेडीएम सरकार, हार के बाद जोरमथंगा ने दिया इस्तीफा, जानें बीजेपी और कांग्रेस का हाल

Mizoram Assembly Election Result 2023 Highlights : मिजोरम चुनाव के लिए सात नवंबर को मतदान हुआ था. आज मतगणना में यहां 174 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो गया है.

एबीपी लाइव Last Updated: 04 Dec 2023 07:38 PM
पीएम मोदी ने लालदुहोमा को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेडपीएम नेता लालदुहोमा को मिजोरम विधानसभा चुनाव जीतने पर बधाई दी. पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा,  "मिजोरम विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए लालदुहोमा को बधाई. मैं मिजोरम की प्रगति को आगे बढ़ाने में हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं."

मिजोरम के फाइनल नतीजे घोषित

मिजोरम विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे सामने आ गए हैं. जेडपीएम ने 40 में से कुल 27 सीटों पर बाजी मार ली है. वहीं, एमएनएफ 10 सीटों पर सिमट कर रह गई है, जबकि बीजेपी ने पूर्वोत्तर राज्य में 2 सीटें हासिल की है. वहीं, हिंदी पट्टी के राज्यों की तरह कांग्रेस यहां भी फिसड्डी साबित हुई और महज 1 सीट पर ही जीत हासिल कर सकी.

'भारत सरकार के साथ सकारात्मक संबंध चाहते हैं'

मिजोरम विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद जेडपीएम नेता लालदुहोमा ने कहा, ''चाहे सत्ता में कोई भी हो, हम भारत सरकार के साथ सकारात्मक संबंध बनाए रखना चाहते हैं.''

सीएम जोरामथंगा ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

मिजोरम नेशनल फ्रंट (MNF) के विधानसभा चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को इस्तीफा सौंप दिया है.

आइजोल ईस्ट से हारे सीएम जोरामथंगा

 चुनाव आयोग के मुताबिक मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा आइजोल ईस्ट-1 सीट पर जेडपीएम के लालथनसांगा से 2,101 वोटों से हार गए हैं. 

Mizoram Election: अभी तक किसके खाते में कितनी सीटें? 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, जेडपीएम ने अब तक 26 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि एक पर वह आगे चल रही है. एमएनएफ को 7 सीटों पर जीत मिली है, जबकि 3 सीटों पर वह आगे है. बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. अभी तक 35 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. मिजोरम में कुल 40 सीटें हैं.

Mizoram Election: सीएम जोरमथांगा 4 बजे गवर्नर से करेंगे मुलाकात

मिजोरम के सीएम ज़ोरमथांगा शाम 4 बजे राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति से मिलेंगे. उनके सीएम पद से इस्तीफा देने की संभावना है. 

Mizoram Election: सीएम जोरमथांगा 4 बजे गवर्नर से करेंगे मुलाकात

मिजोरम के सीएम ज़ोरमथांगा शाम 4 बजे राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति से मिलेंगे. उनके सीएम पद से इस्तीफा देने की संभावना है. 

Mizoram Election: लालदुहोमा निर्वाचित विधायकों और पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात

आइजोल में एक जेडपीएम नेता ने कहा कि लालदुहोमा सेरछिप से राजधानी आईजोल जा रहे हैं और फिर वह नई सरकार के गठन पर निर्णय लेने के लिए निर्वाचित विधायकों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

Mizoram Election: जेडपीएम को किन सीटों पर मिली जीत?

जेडपीएम ने कोलासिब, चालफिल, तावी, आइजोल नॉर्थ-2, आइजोल वेस्ट-1, आइजोल वेस्ट-2, आइजोल वेस्ट-3, आइजोल नॉर्थ-1, आइजोल नॉर्थ-2, आइजोल साउथ-1, आइजोल साउथ-2, आइजोल साउथ-3, लेंगटेंग, तुइचांग, ​​चम्फाई उत्तर, चम्फाई दक्षिण, तुइकुम, ह्रांगतुर्जो, दक्षिण तुईपुई, लुंगलेई पूर्व, लुंगलेई पश्चिम, लुंगलेई दक्षिण, लांग्टलाई पूर्व में जीत हासिल की. 

Mizoram Elections: प्रचंड जीत की ओर जेडपीएम, जानिए अब तक का हाल

चुनाव आयोग के मुताबकि, जेडपीएम को 25 सीटों पर जीत मिल चुकी है, जबकि दो सीटों पर वह आगे चल रही है. एमएनएफ को सात सीटों पर जीत मिली है, जबकि वह 3 तीनों पर लीड कर रही है. बीजेपी को अभी तक दो सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस अभी एक सीट पर लीड कर रही है. 

Mizoram Election: जेडपीएम को मिला बहुमत

मिजोरम में जेडपीएम को 21 सीटों पर जीत मिली है. इस तरह उसने 40 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली है. एमएनएफ को अभी तक 7 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बीजेपी को दो सीटों पर जीत हासिल हुई है. अभी तक 30 सीटों के नतीजे आ चुके हैं.

Mizoram Election: सीएम जोरमथांगा को मिली हार

आइजोल पूर्व-1 निर्वाचन क्षेत्र में जेडपीएम के लालथनसांगा ने मौजूदा मुख्यमंत्री जोरमथांगा को हरा दिया है. सीएम को 2101 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. 

Mizoram Election Counting: राज्यपाल से होगी कल मुलाकात, बोले जेडपीएम सीएम उम्मीदवार

जेडपीएम ने मिजोरम में 12 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा है कि कल या परसों मैं राज्यपाल से मिलूंगा. शपथ ग्रहण इसी महीने होगा. उन्होंने कहा कि मिजोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. यही हमें निवर्तमान सरकार से विरासत में मिलने जा रहा है. हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार जरूरी हैं और उसके लिए हम संसाधन जुटाने जा रहे हैं. 

Mizoram Election 2023: जेडपीएम ने जताई सरकार बनने की उम्मीद

जेडपीएम के उपाध्यक्ष डॉ केनेथ चवांगलियाना ने कहा है कि मुझे ऐसा लगता है कि हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाले हैं. जीत के बाद हमारी प्राथमिकता खेती, खाद्यान्न उगाने में आत्मनिर्भर बनने और बिजली एवं संचार को बढ़ाने और युवाओं के मुद्दों को सुलझाना होगा. 

Mizoram Elections: जेडपीएम को मिली 10 सीटों पर जीत

मिजोरम विधानसभा चुनाव में जेडपीएम का जलवा देखने को मिल रहा है. उसने अब तक 10 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जबकि 16 सीटों पर अभी वह आगे चल रही है. एमएनएफ ने एक सीट पर जीत हासिल की है, जबकि वह 10 सीटों पर लीड कर रही है. 

Mizoram Elections: स्वास्थ्य मंत्री को मिली हार

मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री आर लालथंगलियाना दक्षिण तुईपुई सीट पर जेडपीएम के जेजे लालपेखलुआ से हार गए हैं. जेडपीएम ने अभी तक 8 सीटों पर जीत हासिल की है.

Mizoram Election Results: जेडपीएम को 7 सीटों पर मिली जीत

मिजोरम में जेडपीएम को सात सीटों पर जीत मिली है, जबकि वह 19 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी ने भी खाता खोल लिया है. उसे एक सीट पर जीत मिली है, जबकि एक पर वह आगे चल रही है. कांग्रेस और एमएनएफ को अभी तक एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है.

Mizoram Election: जेडपीएम कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू किया

जेडपीएम के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राज्य चुनाव में पार्टी के जरिए आरामदायक बढ़त दर्ज करने के बाद सेरछिप में जश्न मनाना शुरू कर दिया. पार्टी ने 2 सीटें जीती हैं और कुल 40 सीटों में से 24 पर आगे चल रही हैं.

Mizoram Election: अभी कितने सीटों पर कौन आगे?

जेडपीएम 29 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एमएनएफ 7 सीटों पर आगे है. कांग्रेस एक सीट पर और अन्य दल तीन सीट पर आगे हैं.

Mizoram Election: मिजोरम में पिछड़े दिग्गज

मुख्यमंत्री जोरमथांगा आइजोल पूर्व-1 सीट से पीछे चल रहे हैं. जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा अपने गृह क्षेत्र सेरछिप सीट पर आगे चल रहे हैं. मिजोरम कांग्रेस अध्यक्ष लालसावता का आइजोल पश्चिम-3 से पीछे चल रहे हैं.

Mizoram Election Results: आईजोल वेस्ट-2 से जेडपीएम जीती

आईजोल वेस्ट-2 सीट से जेडपीएम के लालनघिंगलोवा हमार को 4819 वोटों से जीत मिली है. इस तरह जेडपीएम अभी तक दो सीटें जीत चुकी है. 

Mizoram Election: नतीजों से हैरान नहीं, बोले जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार 

जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने शुरुआती रुझानों को लेकर कहा है कि मुझे इस देखकर हैरानी नहीं है. मुझे यही उम्मीद थी. पूरे नतीजे सामने आने दीजिए. गिनती की प्रक्रिया जारी है. जेडपीएम दो सीट जीत चुकी है और अभी 27 सीटों पर आगे चल रही है.


 

Mizoram Election: मिजोरम के डिप्टी सीएम तावंलुइया हारे

मिजोरम के डिप्टी सीएम तावंलुइया तुईचांग में जेडपीएम उम्मीदवार डब्ल्यू छुआनावमा से हार गए. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के तावलुइया को 6,079 वोट मिले, जबकि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा को 6,988 वोट मिले.

Mizoram Election: जेडपीएम उम्मीदवार की जीत

मिजोरम विधानसभा चुनाव में जेडपीएम के उम्मीदवार डब्लू चुआनवामा को तुईचांग विधानसभा सीट से जीत मिली है. उन्होंने दो राउंड वोटों की गिनती के बाद 909 मतों के अंतर से जीत हासिल की.

Mizoram Election: 10 बजे तक रुझानों में क्या है हाल?

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. सुबह 10 बजे तक सामने आए रुझानों में जेडपीएम बहुमत के आंकड़े को पार चुकी है. बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत है. हालांकि, जेडपीएम 24 सीटों पर आगे चल रही है. सत्तारूढ़ एमएनएफ 13 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. अन्य दल दो सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Mizoram Elections: जेडपीएम सीएम उम्मीदवार आगे

जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालडुहोमा सेरछिप से कुल 1992 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Mizoram Election Result: मिजोरम में रुझानों में जेडपीएम को बहुमत

मिजोरम विधानसभा चुनाव में रुझानों में जेडपीएम को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. जेडपीएम 21 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सत्तारूढ़ एमएनएफ 14 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 3 सीटों और अन्य दल 2 सीटों पर लीड कर रहे हैं.

Mizoram Election Results: एमएनएफ के कौन से उम्मीदवारों ने बनाई बढ़त?

  • ममित- एच लालजिरलियाना (2503 वोट से आगे)

  • लेंगटेंग - एल थंगमाविया (2679 वोट से आगे)

  • तुइचांग - ताव्लुइया (3328 वोट से आगे)

  • पूर्वी तुइपुई - रामथनमाविया (1559 वोट से आगे)

  • लुंगलेई पश्चिम - सी लालरिनसांगा (648 वोट से आगे)

  • वेस्ट तुइपुई - प्रोवा चकमा (2255 वोट से आगे)

Mizoram Election Results: 9.30 तक क्या बता रहे रुझान? 

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई. अब तक सामने आए रुझानों में जेडपीएम सबसे आगे है, वह 18 सीटों पर आगे चल रही है. बहुमत की 21 सीटों से वह ज्यादा दूर नहीं है. दूसरे नंबर पर एमएनएफ 13 सीटों पर लीड कर रही है. कांग्रेस आठ सीटों पर आगे चल रही है.

Mizoram Election 2023: शांतिपूर्वक शुरू हुई वोटों की गिनती, बोलीं डिप्टी कमिश्नर

आइजोल में डिप्टी कमिश्नर नाजुक कुमार ने कहा, हमने आठ बजे पोस्टल बैलट के साथ वोटों की गिनती शुरू की. अब हमने ईवीएम राउंड की शुरुआत कर दी है. सब कुछ शांतिपूर्वक हो रहा है. हमने 12 काउंटिंग हॉल बनाए हैं. हम किसी भी विजय जुलूस और होने वाले किसी भी जश्न के लिए तैयार हैं. हमारे पास सबसे अंदरूनी घेरे में सीएपीएफ और बाहरी घेरे में राज्य पुलिस तैनात है. 

Mizoram Elections: बहुमत के करीब पहुंची जेडपीएम

मिजोरम विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 21 है. यहां पर शुरुआती रुझानों में जेडपीएम 18 सीटों पर आगे चल रही है. एमएनएफ 12 सीटों पर लीड बनाए हुए है. कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है.

Mizoram Election Result: मिजोरम में कितने सीटों के रुझान आए? 

मिजोरम में अभी तक 32 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिसमें से 16 पर जेडपीएम, 11 पर एमएनएफ और 5 पर कांग्रेस आगे चल रही है.

Mizoram Election Results 2023: मिजोरम में जेडपीएम लगातार बना रही बढ़त

अभी तक सामने आए रुझानों में जेडपीएम सबसे आगे चल रही है. वह 11 सीटों पर आगे है, जबकि एमएनएफ 6 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है. 


 

Mizoram Elections: चुनाव आयोग के हिसाब से कौन आगे?

चुनाव आयोग की तरफ से भी शुरुआती रुझान आना शुरू हो गए हैं. आयोग की तरफ से अभी दो सीटों के लिए रुझान सामने आए हैं, जिसमें से एक सीट पर बीजेपी और एक पर जेडपीएम आगे चल रही है. 

Mizoram Elections: चुनाव आयोग के हिसाब से कौन आगे?

चुनाव आयोग की तरफ से भी शुरुआती रुझान आना शुरू हो गए हैं. आयोग की तरफ से अभी दो सीटों के लिए रुझान सामने आए हैं, जिसमें से एक सीट पर बीजेपी और एक पर जेडपीएम आगे चल रही है. 

Mizoram Election Results: रुझानों में जेडपीएम को बढ़त

पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले गठित जेडपीएम लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. शुरुआती रुझानों में जेडपीएम 7 सीटों पर आगे चल रही है. एमएनएफ 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस अभी भी एक सीट पर ही आगे है. 

Mizoram Election Results: रुझानों में आगे चल रही जेडपीएम

शुरुआती रुझानों में जेडपीएम लगातार सत्तारूढ़ एमएनएफ को पछाड़ती जा रही है. रुझानों में जेडपीएम 6 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एमएनएफ 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस एक सीट से आगे है.

Mizoram Election Results: शुरुआती रुझानों में जेडीपीएम 5 सीटों पर आगे

मिजोरम के शुरुआती रुझानों में जेडपीएम 5 सीटों पर आगे है, जबकि एमएनएफ चार सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस को दो सीटों पर बढ़त मिली हुई है.

Mizoram Election Results 2023: रुझानों में सबसे आगे एमएनएफ

मिजोरम चुनाव के लिए चल रही काउंटिंग के लिए शुरुआत रुझान सामने आना शुरू हो गए हैं. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने चार सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. दूसरे नंबर पर जेडपीएम है, जो तीन सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है. 


 

Mizoram Election 2023: शुरुआती रुझानों में MNF दो सीटों पर आगे

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है. शुरुआती रुझानों में एमएनएफ दो सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस, जेडीपीएम और बीजेपी एक-एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

Mizoram Election 2023: सत्ता में लौटेगी एमएनएफ, सीएम जोरमथांगा

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने रविवार को विश्वास जताया कि एमएनएफ 40 सदस्यीय विधानसभा में 21 की जादुई संख्या को पार करके सत्ता में लौट आएगी. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी की सरकार बनती है तो वह पूर्वोत्तर राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए संसाधन जुटाने को प्राथमिकता देंगे. 

Mizoram Election Results: मिजोरम में काउंटिंग शुरू

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. राज्य में बनाए गए 13 मतगणना केंद्रों पर वोट गिने जा रहे हैं. इसमें से 3 मतगणना केंद्र राजधानी आइजोल में हैं, बाकि के 10 अन्य विधानसभाओं में मौजूद हैं. 


 

Mizoram Elections: कुछ देर में वोटों की गिनती शुरू

मिजोरम में सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होने वाली है. इस बार राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

Mizoram Election Results: मिजोरम में नहीं होगी त्रिशंकु विधानसभा, बोले सीएम जोरमथांगा

मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने विश्वास जताया है कि मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां पर सत्तारूढ़ एमएनएफ चुनाव में जीत हासिल करेगी. वोटिंग वाले दिन ही जोरमथांगा ने कहा था कि राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं है और वह केंद्र सरकार के मुद्दों पर अपना समर्थन हासिल करेगी.  


 

Mizoram Elections: बैलेट पेपर पहुंचना शुरू

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी. आइजोल में मतगणना केंद्रों पर बैलेट पेपर पहुंचना शुरू हो गए हैं.





Mizoram Election 2023: किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार मैदान में उतारे?

एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि बीजेपी ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. मिजोरम में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा. इसके अलावा 17 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में थे.

Mizoram Election 2023: मिजोरम में वोटिंग कब हुई?

मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान सात नवंबर को हुआ था और राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. चुनाव में 18 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Mizoram Election 2023: कितने मतगणना केंद्र बनाए गए?

एच लियानजेला ने कहा कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले आइजोल जिले में तीन मतगणना केंद्र जबकि 10 अन्य जिलों में एक-एक केंद्र स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ सीट पर जहां मतदाताओं की संख्या कम है, केवल दो दौर  की गिनती होगी, लेकिन अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में पांच दौर की गिनती होगी. मतगणना प्रक्रिया में 4,000 से अधिक कर्मी शामिल होंगे.

Mizoram Election 2023: कितने बजे शुरू होगी मतगणना?

मिजोरम के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच लियानजेला ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 13 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना  शुरू होगी. उन्होंने कहा कि इन 13 केंद्रों पर 40 विधानसभा सीट में से प्रत्येक के लिए एक मतगणना हॉल बनाया गया है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी.

Mizoram Election Results 2023: मिजोरम में 2018 चुनाव में क्या हुआ था? 

2018 मिजोरम विधानसभा चुनावों में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को जीत मिली. उसने 26 सीटें हासिल कीं और प्रभावी रूप से मौजूदा कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया. एक साल पहले गठित जेडपीएम 8 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. कभी मिजोरम में सत्तारूढ़ रही कांग्रेस पार्टी को केवल 5 सीटें मिलीं. बीजेपी ने मुख्य रूप से ईसाई-बहुल राज्य में एक सीट जीतकर अपनी शुरुआत की.


 

Mizoram Election Results: 16 महिला प्रत्याशियों को मिला टिकट

एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी ने सिर्फ 23 सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट दिया है. विधानसभा चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या 16 है, जिसमें से तीन बीजेपी से हैं, जबकि कांग्रेस, एमएनएफ और जेडपीएम से दो-दो उम्मीदवार हैं. बाकी की महिला उम्मीदवार निर्दलीय लड़ रही हैं.

Election Result 2023: आइजोल में मतगणना केंद्र पर चल रही काउंटिंग की तैयारी

आइजोल में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं, जहां मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी. ये वीडियो आइजोल में डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस के बाहर का है. 


 





Election Result 2023: बहुमत का आंकड़ा 21

मिजोरम में विधानसभा की कुल 40 सीटों में से 1 सीट सामान्य वर्ग के लिए और 39 सीटें एसटी (अनुसूचित जनजाति) के लिए रिजर्व है. यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 21 है.

Election Result 2023: मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने काउंटिंग से पहले चर्च में की प्रार्थना

मिजोरम के आइजोल में मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने सोमवार सुबह (4 दिसंबर) काउंटिंग से पहले जरकावत प्रेस्बिटेरियन चर्च में प्रार्थना की.





बैकग्राउंड

Mizoram Assembly Election 2023 Results Highlights: चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बाद अब मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना की बारी है. पहले मिजोरम की मतगणना 3 दिसंबर को ही होनी थी, लेकिन राजनीतिक दलों, एनजीओ, छात्र संगठनों और चर्च की अपील के बाद चुनाव आयोग ने इसकी तारीख बदलकर 4 दिसंबर कर दी, क्योंकि ईसाई बहुल राज्य के लोगों के लिए रविवार का दिन खास अहमियत रखता है.


मिजोरम में मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. यहां इस बार मिजो नेशनल फ्रंट (MNF), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.


चुनाव में 18 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. मिजोरम विधानसभा के लिए सात नवंबर को वोट डाले गए थे. राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 फीसदी से ज्यादा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.


मिजोरम में एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि बीजेपी ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. मिजोरम में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा. इसके अलावा 17 निर्दलीय उम्मीदवारों की किस्मत का भी फैसला होना है.


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मिजोरम के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच लियानजेला ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 13 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. 13 केंद्रों पर 40 विधानसभा सीट में से प्रत्येक के लिए एक मतगणना हॉल बनाया गया है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी.


अधिकारी ने कहा कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले आइजोल जिले में तीन मतगणना केंद्र जबकि 10 अन्य जिलों में एक-एक केंद्र स्थापित किया गया है. कुछ सीटों पर जहां मतदाताओं की संख्या कम है, केवल दो दौर की गिनती होगी, लेकिन अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में पांच दौर की गिनती होगी. मतगणना प्रक्रिया में 4,000 से अधिक कर्मी शामिल होंगे. एच लियानजेला ने कहा कि कुल मिलाकर, ईवीएम के लिए 399 टेबल और डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 56 टेबल होंगी.


मतगणना से पहले आए एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों में मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों में से एमएनएफ को 15 से 21 सीटें, कांग्रेस को 2 से 8 सीटें, जेडपीएम को 12 से 18 सीटें और अन्य को 0 से 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसी पोल के आंकड़ों के मुताबिक, वोटशेयर के मामले में यहां एमएनएफ को 32 फीसदी, कांग्रेस को 25 फीसदी, जेडपीएम को 29 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट मिल सकते हैं.


इंडिया टुडे एक्सिस-माई इंडिया एग्जिट पोल ने मिजोरम में जेडपीएम की ओर से क्लीन स्वीप किए जाने की भविष्यवाणी की है. इस पोल के मुताबिक, यहां जेडपीएम को 28-35 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, मौजूदा मुख्यमंत्री जोरमथांगा की एमएनएफ सिर्फ 3-7 सीटों पर सिमट सकती है. पोल के आंकड़ों के मुताबिक, मिजोरम में कांग्रेस को 2-4 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी के खाते में 0-2 सीटों पर जाने का अनुमान जताया गया है.


(भाषा इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें- MP, छत्तीसगढ़, राजस्थान में BJP की आंधी में उड़ी कांग्रेस, तेलंगाना ने दी राहत, पीएम मोदी बोले- ये 2024 की हैट्रिक

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.