नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में जारी लॉकडाउन की तीन की मियाद 17 मई को खत्म हो रही है. हालांकि लॉकडाउन चार रियायतों के साथ लगेगा इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कर चुके हैं. लॉकडाउन चार 18 मई से कब तक लगेगा इसकी घोषणा नहीं हुई है.
इसी बीच अब मिजोरम ने लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की घोषणा कर दी है. मिजोरम में लॉकडाउन की मियाद 31 मई तक बढ़ा दी गई है. बता दें कि मिजोरम में कोरोना वायरस से मात्र एक शख्स संक्रमित हुआ था. जो अब ठीक होकर घर लौट चुका है.
बता दें कि 11 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान सभी राज्यों के सीएम ने लॉकडाउन की मियाद बढ़ानी है या नहीं, अगर बढ़ानी है तो क्या-क्या छूट दिए जाएंगे, इसको लेकर अपनी बात रखी थी. केंद्र सरकार ने बैठक के बाद आज यानी 15 मई तक सभी राज्य सरकारों से अपने फैसले का ब्लूप्रिंट मांगा था. इसके बाद केंद्र सरकार लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाने को लेकर बयान जारी करने वाली थी. हालांकि मिजोरम ने आज ही इसकी घोषणा कर दी.