CM Zoramthanga On Congress: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक या दो सीटें मिल सकती हैं. वहीं, राहुल गांधी की आगामी यात्रा को लेकर उन्होंने कहा, ''इससे कांग्रेस को फायदा होगा, लेकिन मिजोरम के लोगों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, इसलिए मुझे लगता है कि इसका कोई मतलब नहीं है.''


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि कांग्रेस को एक या दो सीटें मिल सकती हैं और यह भी हो सकता है कि उसे कोई सीट न मिले. यहां हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती जोरम पीपुल्स मूवमेंट ( ZPM) है.'' 


'जोरम पीपुल्स मूवमेंट को मिल सकती हैं 10 सीटें'
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि ZPM को आगामी चुनाव में लगभग 10 सीटें मिल सकती हैं. उन्होंने कहा, "हम (एमएनएफ) सत्तारूढ़ दल हैं. हम 60 साल से संगठित हैं. ZPM विभिन्न समूहों का एक नवगठित समूह है. यही कारण है कि उन्हें उम्मीदवार तय करने में भी समस्या हो रही है."


25 से 30 सीटें जीतने का दावा
जोरमथंगा ने कहा है कि राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) ही सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, "हमें सफलता मिलने की बहुत ज्यादा उम्मीद है. मेरा मानना है कि 40 सीटों में से मेरी पार्टी 25 से 30 सीटें जीतेगी. हम इसके लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं.'' 


दो दिन के दौरे पर मिजोरम जाएंगे राहुल गांधी
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 16 अक्टूबर को चुनावी राज्य का दौरा करेंगे. वह दो दिनों के लिए वहां रहेंगे. कांग्रेस नेता के दौरे को लेकर मिजोरम में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी मैथ्यू एंथोनी ने कहा कि राहुल गांधी 16-18 अक्टूबर तक मिजोरम में रहेंगे. 16 अक्टूबर को वह चांदमारी जंक्शन से ट्रेजरी भवन तक पैदल यात्रा करेंगे और मिजोरम के लोगों के साथ बातचीत करेंगे.


2018 में हुई थी कांग्रेस की करारी शिकस्त
बता दें कि 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. 2018 में हुए चुनाव में 26 सीटों पर जीत हासिल कर एनएनएफ ने सरकार बनाई थी. वहीं, कांग्रेस 5 सीटें ही जीत सकी थी. जोरम पीपुल्स मूवमेंट 8 सीटे और बीजेपी ने 1 सीट जीती थी.


यह भी पढ़ें- ABP C Voter Survey: MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP का सांसदों को टिकट देना मास्टरस्ट्रोक है? सर्वे के जवाब ने चौंकाया