Mizoram Quarry Collapse: मिजोरम में पत्थर की खदान धंसने से 12 मजदूर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Mizoram Quarry Collapse:: मिजोरम में पत्थर की खदान धंस गई है. इसमें कई मजदूर फंस गए जिन्हें बचाने का प्रयास हो रहा है.
Mizoram Quarry Collapse: मिजोरम के हनहथियाल जिले (Hnahthial district) के मौदढ़ गांव में पत्थर की खदान धंस गई है. इसमें करीब 12 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. इस दौरान खदान में काफी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे.
पुलिस ने क्या कहा?
हनहथियाल के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि यह घटना दोपहर तीन बजे हुयी जब एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिक जिले के मौदढ़ गांव में स्थित पत्थर की इस खदान में काम कर रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि हादसे के वक्त इसमें 13 लोग काम कर रहे थे. एक मजदूर खदान में से निकलने में सफल हो गया, लेकिन बाकी 12 ऐसा नहीं कर सके और वे मलबे में फंस गए.
#UPDATE | Five excavators, one stone crusher & one drilling machine are buried in the debris along with 10-15 workers who are still trapped. Rescue efforts are still going on. Neither any person nor machines have been rescued so far: Deputy Commissioner, Hnahthial District
— ANI (@ANI) November 14, 2022
विनीत कुमार ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है और शाम साढ़े सात बजे तक मलबे से किसी को भी निकाला नहीं जा सका था. वहीं डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
यह भी पढ़ें- Mizoram-Assam border: मिजोरम-असम सीमा पर फिर बढ़ा तनाव, मिजोरम के लोगों पर फायरिंग का असम पुलिस पर आरोप