Mizoram Rains: दोपहर में घुप्प अंधेरा! ओले-बारिश और धूलभरी आंधी भी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Mizoram News: मिजोरम में बुधवार (15 मार्च) दोपहर बाद मौसम ने अचानक ऐसी करवट ली कि दिन में रात जैसा अंधेरा हो गया. कहीं-कहीं बारिश और ओले पड़े. आंधी भी आई. कई वीडियो सामने आए हैं.
![Mizoram Rains: दोपहर में घुप्प अंधेरा! ओले-बारिश और धूलभरी आंधी भी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Mizoram Sky Turns Black After Noon People Witness Rain Hail Dust Storm Videos Go Viral Know IMD Forecast Mizoram Rains: दोपहर में घुप्प अंधेरा! ओले-बारिश और धूलभरी आंधी भी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/f331d487de3d32a201e19eaad70080901678907546106330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mizoram Weather: भारत के पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम (Mizoram) के कई हिस्सों में बुधवार (15 मार्च) को दिन में घुप्प अंधेरा हो गया. दोपहर बाद करीब एक बजे के आस-पास अजीबो-गरीब मौसम देखा गया. राजधानी आइजोल (Aizawl) और कुछ इलाकों में दोपहर में नजारा ऐसा हो गया कि जैसे दिन में रात हो गई हो. इसके अलावा, तेज हवाएं, धूल भरी आंधी, बारिश और ओले भी देखने को मिले.
इस मौसम के कारण दिन के वक्त स्ट्रीट लैंप जगमगाती नजर आईं तो वहीं यातायात की रफ्तार थम गई. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं, उस वक्त गाड़ियों की बत्तियां जल रही थीं. इस पूरे घटनाक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.
तूफान से पेड़ भी गिरे
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दिन के करीब 1:30 बजे कुछ इलाकों में तूफान आया, जो अपने साथ बारिश और ओले भी लाया. इसके चलते कहीं-कहीं पेड़ और उनकी शाखाओं के गिरने की घटनाएं हुईं. वहीं, बिजली पर भी इसका असर पड़ा. मिजोरम के उत्तरी जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. एक स्थानीय चैनल ने बताया कि मिजोरम में रविवार (18 मार्च) तक हल्की बारिश होने की संभावना है.
सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने कुछ वीडियो ट्वीट किए और लिखा कि 15 मार्च को दोपहर के आस-पास मिजोरम में डार्क डे.
Dark Day in Mizoram 15 March, 2023 around noon.
— CHIKIM (Chin-Kuki-Mizo-Zomi) (@ChinKuki) March 15, 2023
Rapthlak #mizoram #aizawl #mizo #northeast pic.twitter.com/kFYqGWmMH2
एक यूजर ने लिखा, ''मिजोरम के आइजोल में सवा एक बजे आज का दिन. मणिपुर के कुछ हिस्सों में भी हल्की और भारी ओलावृष्टि हुई. क्रेजी वेदर.''
Aizawl, Mizoram at 1:15 PM today. We had a short heavy hailstones in some parts of Manipur too. Crazy weather. pic.twitter.com/xj1Br8pJEl
— Imy Hanako (@GG_s0nic) March 15, 2023
एक यूजर ने समय बताने के लिए वीडियो में कलाई घड़ी को भी शामिल किया.
1:50Pm AfterNoon #Aizawl #Mizoram pic.twitter.com/RSTqmnpBq5
— Lal Chhan Dama Hauzel (@chdahauzel) March 15, 2023
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मिजोरम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 15 से 17 मार्च तक बारिश और आंधी का पूर्वानुमान है. आईएमडी ने संभावना जताई है कि 16 मार्च से एक ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पूर्वोत्तर क्षेत्र को प्रभावित करेगा.
यह भी पढ़ें- Weather Update: देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार, क्या है मौसम विभाग का ताजा अपडेट?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)