African Swine Fever: भारत के इस राज्य में इस एक बीमारी की वजह से हो गया सैकड़ों करोड़ का नुकसान
African Swine Flu: मिजोरम में अफ्रीकी स्वाइन फीवर (ASF) से 2024 में 336.49 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं पूरे राज्य की बात करें तो अब तक इस बीमारी से 896.69 करोड़ का नुकसान हो चुका है.
Mizoram African Swine Flu: मिजोरम में अफ्रीकी स्वाइन फीवर (ASF) के प्रकोप ने 2024 में राज्य को भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाया. राज्य के पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस साल कुल नुकसान 336.49 करोड़ रुपये का हुआ है. अब तक 2021 से लेकर 2024 तक अफ्रीकी स्वाइन फीवर की वजह से राज्य को कुल 896.69 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. इस दौरान सुअरों की मौत और उन्हें मारने की घटनाओं ने राज्य में एक गंभीर संकट पैदा किया है।
2024 के आंकड़ों के अनुसार अफ्रीकी स्वाइन फीवर की वजह से 14,950 सुअर मरे और 24,177 सुअर मार दिए गए. ये संख्या मिजोरम के ग्रामीण क्षेत्रों में बडे़ पैमाने पर हुई मौतों और हत्या की घटनाओं को दर्शाती है. राज्य के अधिकारी बताते हैं कि इस प्रकार के प्रकोपों ने मिजोरम की सुअर पालन उद्योग को हिला कर रख दिया है. ये स्थिति 2021 से शुरू हुई थी जब सबसे पहले इस फीवर का प्रकोप लुंगलेई जिले के लुंगसेन गांव में देखा गया था.
2021 से अब तक की स्थिति
मिजोरम में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पहला प्रकोप मार्च 2021 में हुआ था. उस समय कुल 33,417 सुअरों की मौत हुई थी और 12,568 सुअरों को बीमारी फैलने से बचाने के लिए मारा गया था. अगले साल यानी 2022 में 12,795 सुअर मरे और 11,686 सुअरों को मार दिया गया. हालांकि 2023 में ये आंकड़ा घटकर 1,139 मौतों और 980 सुअरों की हत्या तक सीमित हो गया. इससे प्रतीत होता है कि फीवर का प्रकोप पहले से धीमा पड़ा है हालांकि अभी ये पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है.
मिजोरम में सूअर रोगों के मामलों में कमी
अधिकारियों का कहना है कि अफ्रीकी स्वाइन फीवर के प्रकोप में अब कमी आने के संकेत दिखने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक दिसंबर मध्य से सुअरों की मौत और उनकी हत्या की घटनाओं में गिरावट आई है. आमतौर पर इस बुखार का प्रकोप सर्दियों में कम होता है और गर्मी के मौसम में फिर से बढ़ जाता है. इसके बावजूद मिजोरम राज्य पहले भी कई बार बाकी सूअर रोगों का सामना कर चुका है जैसे कि पोर्सिन प्रोडक्टिव और रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (PRRS) जिसने पहले भी हजारों सुअरों की जान ली थी.
ये भी पढ़ें: New Year Weather Forecast: फ्रीज हो गया यूपी, बिहार-हरियाणा, दिल्ली-NCR में छाया कोहरा, पारा 3 डिग्री तक डाउन