चेन्नई: द्रमुक के अध्यक्ष एमके स्टालिन को मंगलवार को आम सहमति से पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया. वह सात मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. द्रमुक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, ‘पार्टी अध्यक्ष एमके स्टालिन द्रमुक विधायक दल के नेता चुने गए.' पार्टी ने कहा कि स्टालिन को विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव आम सहमति से पारित हो गया.


स्टालिन को विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी मुख्यालय ‘अन्ना अरिवलयम’ में बैठक हुई. जिसमें 133 विधायकों ने हिस्सा लिया. जिनमें द्रमुक के अलावा सहयोगी दलों के आठ विधायक शामिल थे. इस बीच सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह सात मई को होगा. स्टालिन पहले ही कह चुके हैं कि राज भवन में सादा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. द्रमुक प्रमुख के सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन जाकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलने की संभावना है.


मिली थी इतनी सीटें


बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में DMK को कुल 156 सीटों की जीत के साथ पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है. वहीं AIADMK को कुल 76 सीटों पर जीत हासिल हुई है. तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए 118 सीटों पर जीत हासिल करना जरूरी होता है. 2021 का यह विधानसभा चुनाव जे. जयललिता और एम. करुणानिधि की मौजूदगी के बगैर हुआ है. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जीत के बाद DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने जनता को धन्यवाद दिया.


तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में पहली बार उतरी मक्कल नीधि माइम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन कोयंबटूर दक्षिण सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार वनाथी श्रीनिवासन ने नजदीकी मुकाबले में 1500 से ज्यादा वोटों से हराया. कमल हासन की पार्टी को राज्य में एक भी सीट हासिल नहीं हुई है. भाजपा की वनाथी श्रीनिवासन को 52,627, कमल हासन को 51,087 को 41663 वोट मिले.


ये भी पढ़ें: कल तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी, सौरव गांगुली समेत इन लोगों को किया गया आमंत्रित