Arvind Kejriwal Arrested: 'तानाशाह, फासीवादी, अहंकारी', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक ने क्या कहा?
Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.
![Arvind Kejriwal Arrested: 'तानाशाह, फासीवादी, अहंकारी', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक ने क्या कहा? MK Stalin Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge Akhilesh Yadav Opposition Leader INDIA Alliance On Arvind Kejriwal Arrest Delhi Liquor Policy Case Slams BJP PM Modi Arvind Kejriwal Arrested: 'तानाशाह, फासीवादी, अहंकारी', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक ने क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/35bce56ddc9b3928af95da52091b15451711045284096528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है.
वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि रोज जीत का झूठा दंभ भरने वाली अहंकारी बीजेपी विपक्ष को परेशान कर रही है. साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि ये फासीवादी सरकार है.
एमके स्टालिन ने क्या कहा?
एमके स्टालिन ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये सब किया गया है. एक दशक की विफलताओं और हार के डर से फासीवादी बीजेपी सरकार ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकारर्जुन खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, ''रोज़ जीत का झूठा दंभ भरने वाली अहंकारी बीजेपी, विपक्ष को हर तरह से चुनाव के पहले ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है.''
उन्होंने आगे कहा, ''अगर सच में जीत का भरोसा होता तो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके मुख्य विपक्षी दल - कांग्रेस पार्टी का Accounts Freeze नहीं किया जाता. विपक्षी पार्टियों के नेताओं को ठीक चुनाव से पहले निशाना नहीं बनाया जाता.'' सच यह है कि बीजेपी आने वाले चुनाव परिणाम से पहले ही डर गयी है और बौखलाहट में विपक्ष के लिए हर तरह की मुश्किलें पैदा कर रही है.''
रोज़ जीत का झूठा दंभ भरने वाली अहंकारी भाजपा, विपक्ष को हर तरह से चुनाव के पहले ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 21, 2024
अगर सच में जीत का भरोसा होता तो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके मुख्य विपक्षी दल - कांग्रेस पार्टी का Accounts Freeze नहीं किया जाता ।…
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.''
डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 21, 2024
मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।
INDIA इसका…
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
अखिलेश यादव ने कहा, ''जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद वो क्या करेंगे किसी और को क़ैद, बीजेपी जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी.''
जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 21, 2024
‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद
भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है।
ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को…
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर निशान साधा. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, ''अरविंद केजरीवालकी गिरफ़्तारी से साफ ज़ाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जांच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है.''
उन्होंने आगे कहा, ''राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA सरकार ने तार-तार कर देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया है. हम सभी मज़बूती से दिल्ली के लोगों की अति लोकप्रिय सरकार के साथ खड़े हैं. जैसा की हम सब ने पटना व मुंबई से खुल कर ऐलान किया था - हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ कर जीतने वाले लोग हैं.''
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी से साफ ज़ाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जाँच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है। राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 21, 2024
AAP ने किया विरोध प्रदर्शन
अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद गुरुवार रात उनके आवास के बाहर AAP वर्करों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrest: 'असंवैधानिक है अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी', बोलीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)