(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tamil Nadu: कोरोना महामारी के बीच चेन्नई की सड़कों पर मास्क बांटते दिखे CM MK Stalin, वीडियो वायरल
Tamil Nadu : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) को चेन्नई की सड़कों पर मास्क बांटते देखा गया, ओमिक्रोन वेरिएंट से बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की.
Tamil Nadu News: तमिलनाडु समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) को आज चेन्नई की सड़कों पर मास्क बांटते देखा गया. कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री का फेस मास्क बांटते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने ट्विटर पर खुद ही मास्क बांटते हुए वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मुख्यमंत्री अपनी कार रोककर लोगों के बीच मास्क बांटते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने सड़कों पर कुछ लोगों को बिना मास्क के देखा. जिसके बाद लोगों को मास्क बांटे.
सड़कों पर मास्क बांटते दिखे CM एमके स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की. वीडियो में बिना मास्क पहने कुछ लोग मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन करते हैं. देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ही अधिकारी बार-बार लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं. स्टालिन का ये वीडियो ऐसे समय में आया है जब पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले अन्य राजनीतिक नेताओं की प्रमुख चुनावी रैलियों के लिए आलोचना की जा रही है. वही मास्क बांटते वीडियो में सीएम की तारीफ हो रही है.
தலைமைச் செயலகத்திலிருந்து முகாம் அலுவலகம் திரும்புகையில், சிலர் பொது இடங்களில் முகக்கவசம் அணியாமல் இருப்பதை கவனித்தேன். அவர்களுக்கு முகக்கவசம் வழங்கினேன்.
— M.K.Stalin (@mkstalin) January 4, 2022
அனைவரும் தயவுசெய்து முகக்கவசம் அணியுங்கள்!
தடுப்பூசி- முகக்கவசம்- கிருமிநாசினி- தனிமனித இடைவெளி ஆகியவற்றை கடைப்பிடிப்பீர்! pic.twitter.com/Xex4Nk9jh5
कोविड नियमों के पालन का संदेश
मास्क बांटते हुए मुख्यमंत्री ने एक संदेश देने की कोशिश की है कि ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों में तेजी आने के बाद से गंभीरता के साथ कोविड नियमों का पालन करने की जरुरत है. बता दें कि देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के अब तक 1,800 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. ओमिक्रोन के ज्यादातर मामले महाराष्ट्र से हैं. वहीं तमिलनाडु में अब तक 120 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus Omicron Live Update: ओमिक्रोन का कहर, 24 घंटे में आए 192 नए केस, कोरोना से 124 की गई जान