Tamil Nadu: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि होंगे कैबिनेट में शामिल, 14 को शपथ ग्रहण
Udhayanidhi Stalin In Cabinet: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन कैबिनेट का हिस्सा बनेंगे, उन्हें 14 दिसंबर को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी.
Udhayanidhi Stalin Joining Tamil Nadu Cabinet: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन 14 तारीख को कैबिनेट में शामिल होंगे. उन्हें युवा कल्याण और खेल विकास मंत्रालय आवंटित किया जा सकता है. वह पहली बार विधायक बने हैं और पार्टी में यूथ विंग के सचिव हैं. उन पर विपक्ष की तरफ से वंशवाद की राजनीति का आरोप लगता रहा है.
तमिलनाडु के गवर्नर ने उदयानिधि स्टालिन को काउंसिल और मिनिस्टर में शामिल किए जाने की सीएम की रिकमेंडेशन को मंजूरी दे दी है. उदयनाधि स्टालिन का शपथ ग्रहण 14 दिसंबर को राजभवन के दरबार हॉल में होगा.
राजभवन ने जारी किया बयान
राजभवन ने बयान जारी करके बताया, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेपौक-थिरुवल्लिकेनी सीट से विधायक उदयनिधि स्टालिन को मंत्री परिषद में शामिल करने के लिए राज्यपाल आरएन रवि से सिफारिश की थी. राज्यपाल ने सिफारिश को मंजूरी दे दी है. बताया गया है कि शपथ ग्रहण समारोह बुधवार 14 दिसंबर को राजभवन के दरबार हॉल में सुबह साढ़े नौ बजे आयोजित किया जाएगा. 45 वर्षीय उदयनिधि पहली बार विधायक चुने गए हैं. वह अभिनेता और फिल्मकार हैं.
रायजिंग सन कहे जाते हैं उदयनिधि
स्टालिन के बड़े उदयनिधि स्टालिन चेपॉक-थिरुवल्लिकेनी विधानसभा से डीएनके के MLA हैं. उदयनिधि को रायजिंग सन कहा जाता है. उदयनिधि स्टालिन परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता हैं. उदयनिधि कई तमिल फिल्मों में एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं और उन्होंने मुख्य भूमिकाएं अदा की हैं. वो तमिलनाडु चुनावों के मौके पर पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल थे. वो ऐसे नेता रहे हैं, जिन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर बयान दिया था, जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए थे. उदयनिधि को पिछले काफी समय से कैबिनेट में शामिल करने की चर्चा चल रही थी.
ये भी पढ़ें- India China Faceoff: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प, 30 से अधिक जवान घायल