Migrant Workers in Tamil Nadu: तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हुए कथित हमले को लेकर हो रहे हंगामें के बीच मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सीएम नीतिश कुमार को शनिवार (4 मार्च) को फोन कर बात की. इस दौरान स्टालिन ने कहा कि जो भी ऐसा कर रहे हैं वो ऐसा करके भारत की अखंडता के खिलाफ काम कर रहे हैं.
हालांकि स्टालिन ने श्रमिकों पर हुए हमले को फर्जी बताते ये भी कहा कि जो अफवाह फैला रहा है उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. दरअसल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं कि मजदूरों को भीड़ पीट रही है. उन्होंने नीतीश कुमार को भरोसा भी दिलाया कि अगर किसी ने मजदूरों को मारा है तो उसके खिलाफ भी एक्शन होगा.
एमके स्टालिन ने क्या कहा?
सीएम एमके स्टालिन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत के इतर यह भी कहा कि मजदूरों को डरने की जरूरत नहीं है. इन्हें कोई डराने की कोशिश करता है तो हमें हेल्पलाइन पर फोन कीजिए. हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे और हम श्रमिकों के साथ खड़े हैं.
जांच के लिए जाएगी टीम
इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रवासियों पर हमलों के आरोपों की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की टीम को तमिलनाडु भेजने का फैसला किया. मुख्यमंत्री ऑफिस ने एक बयान जारी कर बताया कि राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल रहेंगे तमिलनाडु के उस प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी जहां से ऐसी खबरें मिली हैं. टीम प्रभावित इलाकों में रह रहे बिहार के मजूदरों और स्थानीय प्रशासन से बातचीत करेगी.
बीजेपी ने क्या कहा?
इस पूरे मामले पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में बोलते हुए तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक के उस व्यक्तव्य का जिक्र किया था जिसमें उस राज्य में हिंदी भाषी लोगों पर हमलों की खबरों को खारिज कर दिया गया था. राज्य में विपक्षी बीजेपी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक समारोह में भाग लेने को लेकर तेजस्वी की आलोचना कर रही थी.