MK Stalin On RN Ravi: तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को कहा कि उच्च पदों पर बैठे कुछ लोग द्रविड़ विचारधारा और उसके शासन मॉडल पर सवाल उठा रहे हैं, हालांकि लोग इस तरह की आलोचना को महत्व नहीं देते.
स्टालिन ने कहा, ''उन्हें (आर एन रवि) पद पर बने रहना चाहिए और यह 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए डीएमके के अभियान को और मजबूत करेगा.''
स्टालिन ने कहा, ''पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पंचायती राज में महिलाओं के लिए आरक्षण लाए जाने के बाद द्रमुक के दिवंगत संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने तमिलनाडु में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए आगे आए.''
महिला आरक्षण पर क्या बोले स्टालिन?
उन्होंने कहा कि जब अन्य राज्य महिलाओं को आरक्षण देने से झिझक रहे थे, तब तमिलनाडु इस संबंध में आगे बढ़ने वाला पहला राज्य था और यह शासन का द्रविड़ मॉडल है.
पीएम मोदी से आग्रह
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करना चाहूंगा कि राज्यपाल को यहां से स्थानांतरित नहीं किया जाए. उन्हें कम से कम लोकसभा चुनाव तक यहां रहना चाहिए.''
एनईईटी विरोधी विधेयक को लेकर खींचतान
गौरतलब है कि एनईईटी विरोधी विधेयक को लेकर स्टालिन सरकार और राज्यपाल आमने-सामने हैं. दरअसल, राज्य सरकार नीट परीक्षा में राज्य के मेडिकल छात्रों को छूट देने के लिए 13 सितंबर 2021 को एक विधेयक लाई थी. इसमें यह प्रावधान किया गया था कि मेडिकल कॉलेजों में शामिल होने के इच्छुक छात्रों को नीट परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी. हालांकि, राज्यपाल आर एन रवि ने इस बिल को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Karnataka Politics: '...तब डीके शिवकुमार बनेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री', कांग्रेस विधायक का दावा