Indian Army Firing: नेवी की फायरिंग में घायल हुआ तमिलनाडु का मछुआरा, सीएम स्टालिन की पीएम मोदी को चिट्ठी
MK Stalin Letter To PM Modi: इंडियन नेवी ने बयान जारी करते हुए कहा, बार-बार चेतावनी देने के बाद संदिग्ध नाव नहीं रुकी, जिसके बाद नौसेना के जहाज को फायरिंग करनी पड़ी.
Indian Navy Opens Firing: नौसेना की फायरिंग में घायल हुए तमिलनाडु के एक मछुआरे को लेकर सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) ने पीएम मोदी (PM Modi) को चिट्ठी लिखी हैं. उन्होंने चिट्ठी के जरिए कहा है कि सुरक्षाबलों की तरफ से फायरिंग की घटनाओं में सावधानी बरतने की जरूरत है. इंडियन नेवी (Indian Navy) ने इस मामले में जांच का आदेश दे दिया है. नौसेना (Indian Navy) की तरफ से कहा गया कि संदिग्ध नाव को श्रीलंका के बॉर्डर के नजदीक बार-बार रुकने की चेतावनी दी गई थी. हालांकि जब नाव नहीं रुकी तो रबर की गोलियां चलाई गईं.
इस घटना में मयीलाडूतुरै का रहने वाले घायल मछुआरे की हालत स्थिर है. उसे घटना के बाद रामनाथपुरम के अस्पताल में हेलीकॉप्टर के जरिए लाया गया था. घायल मछुआरे की खबरों के बीच नेवी ने बयान में कहा, "नौसेना के जहाज ने शुक्रवार तड़के भारत-श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास पाक जलडमरूमध्य में गश्त के दौरान एक संदिग्ध नाव को देखा था."
नौसेना ने का आया बयान
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने ट्विटर पर बताया, “बार-बार चेतावनी देने के बावजूद नाव नहीं रुकी. (नौसेना के) जहाज ने मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार, नौका को रोकने के लिए गोलीबारी की. संदिग्ध नौका पर सवार चालक दल के सदस्यों में से एक के घायल होने की सूचना मिली.” उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “घायल व्यक्ति का जहाज पर प्राथमिक उपचार किया गया और भारतीय नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर के जरिए उसे रामनाड के आईएनएस परांडू में पहुंचाया गया. बाद में आगे इलाज के लिए उसे रामनाथपुरम के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. उसकी हालत स्थिर बताई गई है.”
घटना की जांच के आदेश
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पट्टाली मक्कल काची (PMK) के संस्थापक डॉ. एस रामदास ने एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि कोडियाक्कराई में मछली पकड़ने के दौरान 'भारतीय नौसेना की गोलीबारी' से एक मछुआरा घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति बनने की याचिका को किया खारिज, कहा- यह एक आधारहीन याचिका है