Amanatullah Khan Case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान को AIIMS में कराया गया भर्ती
Amanatullah Khan Remand: आप विधायक अमानतुल्लाह खान को बुधवार को अदालत में पेश करने से पहले एम्स अस्पताल ले जाया गया.
Amanatullah Khan Case: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को मंगलवार को एक बार फिर से तबियत बिगड़ने पर एम्स ले जाया गया. उन्हें सोमवार को ही चेस्ट पेन की शिकायत के बाद हॉस्पिटल लाया गया था, ठीक होने के बाद वो वापस आ गए थे. भ्रष्टाचार निरोधक शाखा- एसीबी के अतिरिक्त आयुक्त पुलिस मधुर वर्मा ने बताया कि डॉक्टर अभी उन्हें देख रहे हैं. अभी यह नहीं पता कि उन्हें भर्ती करना या एसीबी के साथ वापस जाना है.
बता दें कि आप एमएलए अमानतुल्लाह खान की रिमांड बुधवार को खत्म हो रही और उन्हें अदालत में भी कल यानी बुधवार को ही पेश करना है.
मामला क्या है
विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष रहने के दौरान अवैध रूप से बोर्ड की संपत्तियों को किराए पर दिया था. साथ ही वक्फ बोर्ड के फंड का गलत इस्तेमाल किया. बता दें कि एसीबी को चार जगहों पर छापेमारी के दौरान 24 लाख रुपये मिले थे.
आप नेताओं पर बढ़ता शिकंजा
ईडी ने सत्येंद्र जैन को भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामले में गिरफ्तार हैं. दूसरी ओर, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर घेरे में हैं. इसको लेकर आए दिन बीजेपी और आप नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का तो यहां तक कहना कि उन्हें बीजेपी ने सीएम का ऑफर देते हुए कहा था कि केस वापस ले लेंगे. साथ ही यह भी बताया था कि हमारे विधायकों को बीजेपी 20 करोड़ रुपये में खरीदने की कोशिश कर रही है.
इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी कहना कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई को 24 घंटे विपक्षी पार्टियों के पीछे लगाने की बजाए देश पर ध्यान देना चाहिए है.
यह भी पढ़ें-
AAP vs BJP: 'इसलिए केजरीवाल से डरती है BJP, AAP की क्रांति को रोकना नामुमकिन', बोले मनीष सिसोदिया