नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अलका लांबा ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. ट्वीट में अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी को खास आदमी पार्टी बताया है. अलका लांबा कुछ समय से पार्टी से काफी नाराज़ चल रही थीं. कांग्रेस में जाने की खबरों के बीच अलका लांबा ने 4 सितंबर को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. दिल्ली में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
अलका लांबा ने ट्वीट किया है, ''AAP को गुड बाय कहने और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का समय आ गया है. पिछले 6 साल की यात्रा मेरे लिए एक बड़ी सीख थी.''
ख़ास आदमी पार्टी बन गई आम आदमी पार्टी- अलका लांबा
वहीं, एक अन्य ट्वीट में अल्का लांबा ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल जी आपके प्रवक्ताओं ने मुझे आपकी इच्छा के मुताबिक और पूरे अहंकार के साथ कहा है कि पार्टी ट्विटर पर भी मेरा इस्तीफा स्वीकार करेगी. इसलिए आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं, जो अब ख़ास आदमी पार्टी बन गई है. मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें.’’
अलका ने की सोनिया गांधी की तारीफ
इस्तीफे से पहले सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अलका लांबा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था, ‘‘सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि यूपीए की प्रमुख और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा की एक बड़ी नेता भी हैं. देश के मौजूदा हालात पर उनसे लंबे समय से चर्चा बाकी थी. आज मौका मिला तो उनसे हर मुद्दे पर खुलकर बात हुई.'' इस मुलाकात के बाद से अलका के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया था.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी से पिछले कई महीनों से नाराज चल रही अलका कई मौकों पर कांग्रेस और उसके शीर्ष नेताओं की तारीफ करती नजर आईं हैं. वह पहले भी एनएसयूआई और कांग्रेस में रह चुकी हैं. अलका कई सालों तक कांग्रेस में रहने के बाद 26 दिसंबर 2014 को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थी. उसके बाद वे 2015 विधानसभा चुनाव में दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक चुनी गईं.
यह भी पढ़ें-
अंतरिक्ष विज्ञान में इतिहास रचेगा भारत, 7 सितंबर रात 1 बजकर 55 मिनट पर चांद पर उतरेगा चंद्रयान-2
चंद्रयान-2: चुनौतियों से लेकर कामयाबी तक, एक क्लिक में जाने A टू Z जानकारी
भारत के लिए क्या है Chandrayaan-2 अभियान का महत्व ? जानिए कैसे दुनिया में इतिहास रचेगा देश