Maharashtra Politics: शिंदे गुट के MLA ने उद्धव ठाकरे को बताया शिवसेना प्रमुख, फिर ट्वीट किया डिलीट, जानें पूरा मामला
Maharashtra Politics: शिरसाट के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर से महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस ट्वीट के बाद से सवाल उठ रहे है क्या शिंदे खेमे में दरार का पहला संकेत?
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र (Maharashtra) की एकनाथ शिंदे सरकार (Eknath Shinde Government) में लंबे समय के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार (Cabinet Expansion) तो हुआ लेकिन सत्ताधारी गुट के नेताओं (Leaders of Rulling Party) की नाराजगी भी सामने आने लगी है. इस बीच एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के शिवसेना विधायक संजय शिरसाट (Shiv Sena MLA Sanjay Shirsat) के एक ट्वीट ने खलबली मचा दी. संजय शिरसाट ने ट्विटर पर उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का कुटुम्ब प्रमुख बताया और फिर 10 मिनट में ही उस ट्वीट को डिलीट कर दिया. इसके बाद से महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से तरह - तरह के कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं.
शिरसाट के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर से महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस ट्वीट के बाद से सवाल उठ रहे है क्या शिंदे खेमे में दरार का पहला संकेत? औरंगाबाद से 3 बार विधायक संजय शिरसाट मंत्री न बनाये जाने की वजह से नाराज चल रहे है. इस बीच उद्धव ठाकरे की तारीफ में ट्वीट करके खलबली मचा दी. शिरसाट ने अपने ट्वीट में उद्धव को बताया "महाराष्ट्र का कुटुंब प्रमुख". हालांकि 10 मिनट के बाद ही शिरसाट ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया . इस ट्वीट की टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहे है क्योंकि तीन बार के विधायक शिरसाट को शिंदे मंत्रिमंडल में लिए जाने की चर्चा थी.
शिरसाट ने एबीपी को बताई ट्वीट की असलियत
संजय शिरसाट ने अपने ट्वीट को तकनीकि गलती बताते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा, 'मार्च महीने में उद्धव ठाकरे को कुटुम्ब प्रमुख लिखते हुए ट्वीट किया था जो उस वक्त पोस्ट नहीं हुआ था. कल टेक्निकल गलती से यह पोस्ट हो गया. मुझे भी नहीं पता था, कि मेरे सोशल मीडिया हैंडल से ऐसा पोस्ट हो गया है. अगर मुझे शिंदे गुट छोड़ना होता तो मैं सामने बोलता. मैं एकनाथ शिंदे के साथ हू . मातोश्री जाने का सभी सवाल ही नहीं. मार्च महीने में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे इसलिए उनके लिए कुटुम्ब प्रमुख लिखा. संजय शिरसाट ने कहा, 'मंत्री पद नहीं मिलने से नाराजगी है. मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज जरूर हूं पर मुझे एकनाथ शिंदे ने आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री शिंदे से मैंने अच्छा-अच्छा करने की बात कही. मुझे मीटिंग में बोला गया . मुझे मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बुलाया गया था. मेरा परिवार भी मुंबई गया था . 9 मंत्री ही बनाने थे इसलिए जो पहले मंत्री थे उन्हें मौक़ा मिला.'
एकनाथ शिंदे गुट के विधायक शिरसाट के बचाव में उतरे
संजय शिरसाट की ट्वीट के बचाव में तुरंत एकनाथ शिंदे कैंप के विधायक उतर आए और पार्टी गुट में सब कुछ ठीक होने की बात करने लगे. एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता व मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि गलती से किसी ट्विट में कोई चीज आ जाती है तो उसे डिलीट किया जाता है. उद्धव ठाकरे हमारे आदरणीय नेता है. उनके बारे में आदर दिखाना बुरी चीज नहीं है. प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा की, संजय शिरसाट को जल्द ही मंत्री पद मिलने वाला है यह तो ओपन सीक्रेट है.
शिरसाट के ट्वीट पर बोले महेश कुड़ालकर
गौरतलब है कि औरंगाबाद ज़िले से 3 कैबिनेट मंत्री बनाए गए है. औरंगाबाद के ही 2 कैबिनेट मंत्री भी है . सवाल उठता है की संजय शिरसाट का नंबर कैसे लगेगा . संजय शिरसाट के ट्वीट पर शिंदे गुट के विधायक मंगेश कुड़ालकर ने कहा की, कई बार विधायकों के ट्विटर हैंडल को उनके PA या उनकी टीम देखती है. हो सकता है कहीं से कोई चूक हुई होगी जिसके बाद ही उस ट्वीट को डिलीट किया होगा और अगर ऐसी विचारधारा रहती तो उसे डिलीट नहीं किया होता. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दोस्त की तरह रहते हैं और कभी भी किसी पर दबाव नही डालते, वो तो अक्सर मिलने पर सुख दुःख पूछते हैं और उसका निवारण कैसे किया जाए उसके बारे में सोचते हैं. मंत्री बनने का ख़्वाब हर किसी का होता है और मुझे आशा है की विधायक शिरसाट को ज़रूर कोई अच्छी ज़िम्मेदारी मिलेगी.
उद्धव ठाकरे गुट ने शिरसाट के ट्वीट पर कही ये बात
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट का कहना है महाशक्ति सरकार (Government) में मंत्रीपद तय करती है इसलिए संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) को मंत्रीपद नहीं मिला. उद्धव ठाकरे के प्रति प्रेम था जो शिरसाट का निकलकर आया है. कई शिवसेना विधायक (Shiv Sena MLA) उद्धव ठाकरे के पास लौटेंगे. औरंगाबाद पश्चिम (Aurangabad West) से तीन बार के विधायक (3 Time MLA) संजय सिरसाट कह चुके है की , हमारे आज के कुटुम्ब प्रमुख एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) है. उद्धव ठाकरे हमारे लिए नेता है , जिस तरह अन्य सीनियर नेता है वैसे ही उद्धव ठाकरे है. हमारे कुटुम्ब प्रमुख आज एकनाथ शिंदे है . मातोश्री अभी नहीं जाऊंगा भविष्य का पता नहीं.
NIA Chief: भारत सरकार ने IPS दिनकर गुप्ता को NIA का DG नियुक्त किया, पंजाब के पूर्व DGP हैं गुप्ता