देहरादून: अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले उत्तराखंड के रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल एक फिर चर्चा में हैं. दरअसल रुद्रपुर में एक रामलीला में रावण का रोल कर रहे विधायक राजकुमार ठुकराल ऐसा संवाद कहा, जिसे लेकर लेकर अब विवाद शुरू हो गया है. सीताहरण के सीन के दौरान जब साधु के भेष में रावण भिक्षा मांगने भागवान राम की कुटिया पर पहुंचता है तो सीता जी से उनका नाम पूछता है. ऐसा ही विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी किया. लेकिन दिक्कत तब हो गई जब उन्होंने अपना डायलॉग आने पर 'सीता मेरी जान' कहकर संबोधिन किया.


विधायक राजकुमार ठुकराल के इस डायलॉग के चलते विपक्ष को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया. पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा, ''रावण ने माता सीता को "सीता मेरी जान" के नाम से कभी भी नहीं पुकारा था. एक जनप्रतिनिधि को ऐसा संवाद शोभा नहीं देता. ऐसे शब्द किसी जनप्रतिनिधि को बोलने का अधिकार नहीं है. ऐसे नेताओं की हरकतों से ही जनप्रतिनिधियो के चरित्रों पर भी असर पड़ता है.'' इसके साथ ही कुछ संतों ने भी विधायक के डायलॉग पर आपत्ति जताई है.


लंबे समय से रावण का किरदार निभा रहे हैं विधायक ठुकराल
बता दें कि विधायक राजकुमार ठुकराल कई सालों से रुद्रपुर की रामलीला में अलग अलग किरदार निभाते आए हैं. लंबे समय से वे रावण का किरदार निभाते आए हैं. अपने डायलॉग पर हो रहे विवाद पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि मैं प्रभु श्रीराम के आदेश से रावण का किरदार निभा रहे हैं और दरअशक उनके इस पात्र को पसंद करते हैं.