हरियाणा: जेजेपी में बगावत के सुर, दुष्यंत चौटाला पर बरसे विधायक रामकुमार गौतम
जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम ने दुष्यंत चौटाला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि दुष्यंत उपमुख्यमंत्री पद के साथ 11 महकमे अकेले संभाल रखे हैं.
चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी में बगावत की चिंगारी भड़कती नजर आ रही है. नारनौंद से जेजेपी के विधायक रामकुमार गौतम ने पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने तीखी बयानबाजी भी की है.
इस घटना से पार्टी में फूट सामने आ गई है. विधायक रामकुमार गौतम ने दुष्यंत चौटाला पर भी निशाना साधा है. दूसरी ओर, दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें रामकुमार गौतम के इस्तीफे के बारे में जानकारी नहीं है. वह यदि नाराज हैं उन्हें मना लिया जाएगा.
नारनौंद विधानसभा सीट पर कैप्टन अभिमन्यु को हराकर विधायक चुने गए रामकुमार गौतम ने अपनी पार्टी जेजेपी पर जमकर हमला बोला. रामकुमार गौतम ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया और पार्टी की मौजूदा हालात पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मैंने पार्टी बनाई है और मैंने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है लेकिन पार्टी नहीं छोड़ी है."
गौतम ने भी कहा, "वैसे तो मुझे आल इंडिया का वाईस प्रेजिडेंट बना रखा था लेकिन या पार्टी राष्ट्रीय स्तर की नहीं बल्कि क्षेत्रीय स्तर की है. जिस दिन विधायक का पद छोडूंगा उस दिन पार्टी छोडूंगा." उन्होंने कहा जाटों का इतना बड़ा वोट बैंक मुझे मिला है, और दुष्यंत को डिप्टी चीफ मिनिस्टर भी हमने बनाया है. लोकसभा चुनाव में नारनौंद क्षेत्र में बृजेंद्र सिंह की मां ने दुष्यंत को 9 हजार वोटों से हराया था और अब हमारे सहयोग से ही बृजेंद्र सिंह की मां को दुष्यंत ने हराया है.
ये भी पढ़ें
नए राजनीतिक समीकरण : बिहार में असदुद्दीन ओवैसी को मिला जीतन राम मांझी का साथ जनवरी के दूसरे सप्ताह तक दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का हो सकता है एलान