Rajya Sabha Elections: विधायक शोभा रानी कुशवाह ने दिए BJP छोड़ने के संकेत, क्रॉस वोटिंग कर कांग्रेस को दिया था वोट
Rajya Sabha Elections: राजस्थान के धौलपुर से विधायक शोभा रानी ने अब बीजेपी के प्रदेश नेताओं पर ही सवाल उठा दिए है. शनिवार को शोभा रानी ने दो पेज का बयान जारी करके बिंदुवार अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है.
Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में क्रॉस वोटिंग (Cross-Voting) करने वाली बीजेपी (BJP) विधायक शोभा रानी कुशवाह (Shobha Rani Kushwaha) ने उन्हें पार्टी की तरफ से नोटिस मिलने के बाद बग़ावती तेवर अपना लिए है. शोभा रानी ने एक वक्तव्य जारी करते हुए संकेत दिए है कि वो बीजेपी को अलविदा कह रही है. शोभा रानी ने शुक्रवार को राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेसी (Congress) प्रत्याशी प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) के पक्ष में वोट दिया था.
बीजेपी पर उठाए सवाल
बीजेपी की देश भर में किरकिरी करने वाली राजस्थान के धौलपुर से विधायक शोभा रानी ने अब बीजेपी के प्रदेश नेताओं पर ही सवाल उठा दिए है. शनिवार को शोभा रानी ने दो पेज का बयान जारी करके बिंदुवार अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है. कुशवाह समाज पर अपनी और अपने पति की ज़बरदस्त पकड़ होने का हवाला देते हुए शोभा रानी ने साफ़ शब्दों में कहा कि साल 2017 के उप-चुनाव में वो या कुशवाह समाज बीजेपी के पास नही गया था बल्कि बीजेपी ने कुशवाह समाज के लोगों के पास आकर कई वादे किए थे जो कभी पूरे नही किए गए.
सुभाष चंद्रा पर साधा निशाना
निर्दलीय प्रत्याशी रहे सुभाष चंद्रा को बीजेपी का समर्थन दिए जाने पर शोभा रानी ने सवाल उठाते हुए लिखा है कि जिस व्यक्ति ने अपने चैनल के ज़रिए साल 2014 में हमारे खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाई थीं, हमें उसको वोट देने के लिए कहा गया. ये प्रत्याशी अपने पैसों के दम पर खुले आम क्रॉस वोटिंग की चर्चा कर रहा था.
अपने समाज के लोगों का ज़िक्र करते हुए शोभा रानी ने लिखा है कि हमारे कार्यकर्ताओं ने फैसला कर लिया है कि हमें ऐसी पार्टी के साथ नहीं रहना जिसके नेता अपने ही प्रत्याशियों को हारने का काम करे. खुद को बीजेपी से निष्कासित करने की कार्रवाई का हवाला देते हुए शोभा रानी ने लिखा है कि जितनी तेज़ी से उनके खिलाफ कारवाई हुई है, अगर उतनी ही तेज़ी से उन नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया होता जो पार्टी के विरुद्ध काम कर रहे हैं, तो कार्यकर्ताओं को खुशी होती.
गौरतलब है कि शोभा रानी के पति और पूर्व विधायक बी एल कुशवाह (BL Kushwaha) कुछ चिट फंड कंपनियों के मामले में अभी जेल में है. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने शोभा रानी के क्रॉस वोटिंग को लेकर पूछे जाने पर कहा था कि उन्होंने अपने पारिवारिक और व्यक्तिगत कारणों के चलते दबाव में, कांग्रेस (Congress) को वोट दिया था.
यह भी पढ़ें: