MLA T Raja Singh: कौन हैं पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर गिरफ्तार हुए बीजेपी विधायक टी राजा सिंह
MLA T Raja Singh: बीजेपी विधायक टी राजा के द्वारा पैदा किया गया यह विवाद कोई नया नहीं है. 2018 विधानसभा चुनाव में उनकी ओर से दाखिल किए गए हलफनामें के मुताबिक उनपर कुल 43 मुकदमें दर्ज थे.
MLA T Raja Singh: तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद एक बार फिर विवाद हो गया है. बीती रात पूरे हैदराबाद शहर में विरोध-प्रदर्शन हुए, जिसके बाद टी राजा को हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, टी राजा अपने विवादित और धार्मिक बयानों के लिए मशहूर हैं. आईए जानते है कि अक्सर विवादित बयान देने वाले बीजेपी विधायक टी राजा कौन हैं?
तेलुगु देशम पार्टी से राजनीति की शुरूआत
टी राजा का जन्म 15 अप्रैल 1977 को अविभाजित आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में हुआ. वहीं 45 वर्षीय राजा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत तेलुगु देशम पार्टी (TDP) से की. टी राजा का राजनीति में ग्राफ तब बढ़ा जब वो 2014 में बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए. तेलंगाना में जहां बीजेपी का हमेशा खराब प्रदर्शन रहता है, वहीं राजा 2018 में दूसरी बार गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. उन्होंने इस चुनाव में 45.2 प्रतिशत मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. बता दें कि टी राजा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार करने आए थे.
43 मुकदमें, 16 में चार्जशीट फाइल
बीजेपी विधायक टी राजा के द्वारा पैदा किया गया यह विवाद कोई नया नहीं है. 2018 विधानसभा चुनाव के में उनकी ओर से दाखिल किए गए हलफनामें के मुताबिक उनपर कुल 43 मुकदमें दर्ज थे. वहीं इसमें 16 चार्जशीट फाइल भी हो चुकी है. टी राजा पर सबसे ज्यादा धार्मिक उन्माद फैलाने के 17 मामले दर्ज हैं. जिसमें 9 मामले धार्मिक धार्मिक भावनाओं को आहत करने के हैं. जबकि उनके उपर आगजनी, दंगा समेत कई तरह के गंभीर आरोप हैं.
फेसबुक और इंस्टाग्राम ने किया था अकाउंट बैन
2020 नफरत फैलाने के मामले में फेसबुक (Meta) और इंस्टाग्राम ने टी राजा का अकाउंट बैन कर दिया था. वहीं राजा का ताजा विवादित बयान भी फेसबुक पर ही पोस्ट किया गया है, जिसमें वो पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और टी राजा
टी राजा पर यह आरोप है कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ जारी अपने बयान में पैंबम्बर के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है. विधायक राजा के द्वारा दिए विवादित बयान के बाद मामला गर्मा गया है. स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हैदराबाद में एक शो किया था, लेकिन टी राजा ने शो होने से पहले ही बोल दिया था कि वो हैदराबाद में उनका शो नहीं होने देंगे.