अमानतुल्लाह के खिलाफ पार्टी के MLA गोलबंद, कुमार विश्वास के खेमे में 'आधे' विधायक
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ लामबंदी के साथ ही पार्टी का झगड़ा फिर सामने आ गया है. अमानतुल्लाह ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग हमारी पार्टी में दरार पैदा कर रहे हैं. साथ ही खान ने कुमार विश्वास पर भी आरोप लागए थे. हालांकि, इसके ठीक बाद केजरीवाल का ट्वीट आया था कि 'कुमार विश्वास मेरे छोटे भाई हैं.'
अमानतुल्लाह आप की पीएसी (पॉलिटिकल अफेयर केमेटी) के सदस्य हैं
इस बयान के बाद पार्टी में लामबंदी बढ़ गई है. अमानतुल्लाह आप की पीएसी (पॉलिटिकल अफेयर केमेटी) के सदस्य हैं. अब सूत्रों का कहना है कि कुमार विश्वास के खेमे में आधे से ज्यादा विधायक हैं. खान को बाहर का रास्ता दिखाने की कवायद शुरू हो गई है और उन्हें पीएसी से बाहर करने की मांग वाली चिट्ठी लिखी गई है.
यह भी पढ़ें : AAP में उठापटक के बीच केजरीवाल बोले, 'कुमार मेरा छोटा भाई, कोई अलग नहीं कर सकता'
दूसरे खेमें में संजय सिंह, केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार आशीष तलवार आदि हैंकुमार विश्वास के खेमे में जो विधायक हैं उनमें कपिल मिश्रा, आदर्श शास्त्री, राजेश ऋषि, सोमनाथ भारती प्रमुख हैं. यह भी बताया जा रहा है कि दूसरे खेमें में संजय सिंह, केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार आशीष तलवार, आशीष खेतान और आशुतोष जैसे नेता हैं.
पार्टी के अंदर दलाल हैं जिनकी सफाई होनी चाहिए : आदर्श शास्त्री
द्वारका से विधायक आदर्श शास्त्री ने अमानतुल्लाह के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए कहा है कि पार्टी अमानत को जवाबतलब करे. आदर्श शास्त्री ने बड़ा बयान देते हुए बिना किसी का नाम लिए ये कहा कि पार्टी के अंदर दलाल हैं जिनकी सफाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : आजम खान ने की 'शरीयत कानून' की मांग, योगी को दी रात में 'सोने' की सलाह
आशीष तलवार से नाराज विधायकों में आदर्श शास्त्री भी शामिल हैं
माना जाता है कि संजय सिंह और केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार आशीष तलवार से नाराज विधायकों में आदर्श शास्त्री भी शामिल हैं. आदर्श शास्त्री ने भी कुमार विश्वास को पार्टी संयोजक बनाने पर सहमति जताई है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इस पर फैसला खुद केजरीवाल को करना है.
आप में केजरीवाल की जगह कोई और संयोजक बन सकता है
मंत्री कपिल मिश्रा ने स्पष्ट संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में आप में केजरीवाल की जगह कोई और संयोजक बन सकता है. कपिल मिश्रा ने कहा कि पार्टी में इस बात पर मंथन हो रहा है कि संगठन की जिम्मेदारी कौन देखेगा और सरकार की जिम्मेदारी कौन? यानी साफ है कि संयोजक बदलने की तैयारी शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें : दुष्कर्म आरोपी प्रजापति की पत्नी-बेटी ने की CM से मुलाकात, आरोप को बताया झूठकेजरीवाल से कुमार विश्वास को संयोजक बनाने की मांग रखी
अहम बात है कि कई विधायकों ने केजरीवाल से कुमार विश्वास को संयोजक बनाने की मांग रखी है. हालांकि कपिल मिश्रा ने ये भी कहा की पार्टी में कुछ लोग चाहते हैं कि फूट बनी रहे. लेकिन पार्टी एक है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के विधायक और पार्षद आप के संपर्क में हैं और सम्भव है कि किसी निगम में गैर बीजेपी पार्षद मेयर बन जाए.