Nellor Accident: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में शुक्रवार (5 जनवरी) को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. नेल्लोर जिले में एमएलसी पर्वतारेड्डी चंद्रशेखर रेड्डी की कार लॉरी से टकराकर पलट गई. इस हादसे में एमएलसी पर्वतारेड्डी समेत दो लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. नेल्लोर पूर्व रायलसीमा एमएलसी विजयवाड़ा से नेल्लोर जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पर उनकी कार दगडर्थी में एक लॉरी से टकरा गई, जिसकी वजह से ये सड़क हादसा हुआ.


ये सड़क हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि एमएलसी के असिस्टेंट वेंकटेशवार्लू की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में कार ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं. कार पलटने की वजह से हुए इस हादसे में एमएलसी को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें तुरंत नेल्लोर के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने उनका इलाज किया है और बताया है कि उनकी जान खतरे से बाहर है. घायल ड्राइवर का भी इलाज किया जा रहा है.


हादसे के बाद का वीडियो आया सामने


इंस्पेक्टर श्रीनिवास राव ने कहा कि नेल्लोर जाते वक्त एमएलसी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में उनके सचिव की मौके पर ही मौत हो गई और ड्राइवर और एमएलसी दोनों घायल हो गए. फिलहाल पुलिस टक्कर के आसपास की परिस्थितियों की जांच कर रही है.




हादसे वाली जगह से वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एमएलसी की कार को पलटे हुए देखा जा सकता है. ये हादसा इतना ज्यादा दर्दनाक रहा है कि कार दोनों तरफ से रोड को विभाजित करने वाले डिवाइडर पर चढ़ गई. कार के टूटे हुए हिस्से सड़क पर बिखरे हुए भी देखे जा सकते हैं. पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियों को भी वीडियो में देखा जा सकता है. जिस लॉरी से कार की टक्कर हुई है, उसके पिछले टायर की हवा निकल गई है. 


यह भी पढ़ें: सुबह और देर रात में नहीं... भारत में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट किस वक्त होते हैं?