इम्फालः मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन को और 15 दिन के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसे एक से 15 जुलाई तक बढ़ाया गया है. राज्य में 30 जून को लॉकडाउन हटाए जाने की संभावना जतायी जा रही थी. मणिपुर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.


अतंर-जिला बस सेवा 15 जुलाई तक जारी


सिंह ने यह भी घोषणा की कि अंतर-जिला बस सेवा का संचालन एक से 15 जुलाई के बीच जारी रहेगा और इस दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.


हालांकि, इस दौरान अन्य किसी सार्वजनिक परिवहन के संचालन की अनुमति नहीं रहेगी. बस सेवा को 15 जुलाई से आगे बढ़ाने पर फैसला बाद में लिया जाएगा.


मणिपुर में बढ़ाई गई टेस्टिंग


मणिपुर में कोरोना संक्रमण के अबतक 1,092 मामले आए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि राज्य में इस बीमारी से किसी की भी जान नहीं गई है. अभी भी यहां 660 एक्टिव केस हैं, जबकि 432 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.


सीएम बीरेन सिंह ने बताया कि राज्य टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाया गया है और अब रोजाना लगभग 2,600 टेस्ट हो रहे हैं. सीएम ने साथ ही कहा कि राज्य में किसी भी तरह का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है.


बीरेन सिंह ने कहा कि राज्य में सभी पॉजिटिव केस बाहर से वापस लौटे नागरिकों के हैं. हालांकि मरीजों के सीधे संपर्क में आने के कारण 7 स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हो गए हैं.


ये भी पढ़ें

Coronavirus: दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर हुई 421, संक्रमितों की संख्या 83,000 के पार

महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के रिकॉर्ड 5493 नए केस, अब तक कुल 7429 लोगों की मौत