Mohali MMS Case: मोहाली (Mohali) की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) एमएमएस कांड (MMS Case) के बाद से चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां पढ़ने वाली एक लड़की पर हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों का नहाते हुए वीडियो (Video) बनाकर लीक करने का आरोप लगा. इस आरोप के बाद यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा हुआ और छात्र-छात्राओं ने बवाल काटा. दो दिनों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला और स्टूडेंट्स धरने पर बैठ गए. प्रशासन (Punjab Administration) ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो धरना (Protest) खत्म हुआ.


अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. खुलासा ये हुआ है कि भारतीय सेना का एक जवान हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाने को मजबूर कर रहा था. इस खुलासे में पता चला है कि आरोपी लड़की ने वीडियो बनाकर अपने जानने वाले लड़के के पास भेजा और उस लड़के ने सेना के जवान के पास भेज दिया. इसके बाद ये जवान ब्लैकमेल करने लगा कि लड़कियों की और वीडियो भेजी जाएं. तो आइए जानते हैं अब तक इस मामले क्या क्या हुआ है...


पंजाब से लेकर हिमाचल प्रदेश तक हिला प्रशासन


बीते रविवार के दिन खबर आती है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राएं हंगामा मचा रहे हैं. ये हंगामा एक अश्लील वीडियो के लीक होने को लेकर हुआ. आरोप लगा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली एक लड़की पर. आरोप ये लगा कि उसने अपने साथ पढ़ने वाली लड़कियों का हॉस्टल के बाथरूम में नहाते हुए वीडियो बनाया और उसे अपने जानने वाले लड़के पास भेजा. जिस लड़के पास वीडियो भेजा वो भी हिमाचल प्रदेश के शिमला का रहने वाला है. मामला सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने हंगामा किया. हंगामे के बाद आरोपी लड़की और उसके जानने वाले लड़के के साथ एक अन्य लड़के को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया जाता है.


आरोपी छात्रा का वीडियो


फिर इस मामले की परतें खुलना शुरू होती है. आरोपी लड़की का एक वीडियो सामने आता है. जिसमें हॉस्टल की वार्डन उस लड़की को डांटते फटकारते हुए नजर आ रही है. कहती है कि तुम्हें शर्म नहीं आई उनक लड़कियों का वीडियो बनाते हुए. कितना घिनौना काम किया है तुमने, उन लड़कियों की इज्जत नहीं है. तुमने ये वीडियो क्यों बनाए. किसके कहने पर किया? तो जवाब में लड़की कहती है एक लड़का है, इस पर वार्डन पूछती हैं कि कौन है वो लड़का, कहां है वो...तो जवाब में लड़की कहती है कि शिमला का. फिर वार्डन पूछती है कि तुम कहां से हो... तो लड़की कहती है मैं भी शिमला से ही हूं.


छात्राओं की आत्महत्या की अफवाह


इसके अलावा, एक खबर और आती है कि कुछ छात्राओं ने एमएमएस लीक होने के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और पुलिस ने इस बात से इनकार कर दिया. यूनिवर्सिटी ने कहा कि किसी भी लड़की ने इस तरह की कोशिश नहीं की है और न ही किसी छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


यूनिवर्सिटी और पुलिस का दावा


इस मामले पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कहा कि छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो शूट करने की अफवाह बिल्कुल निराधार है और गलत है. किसी भी छात्रा का कोई भी वीडियो नहीं पाया गया है, जो आपत्तिजनक हो. केवल एक वीडियो मिला है जो खुद उस छात्रा का है. ये वीडियो उसने अपने प्रेमी के साथ शेयर किया है. यूनिवर्सिटी ने जो दावा किया, वैसा ही दावा मोहाली पुलिस ने भी किया. एसएसपी विवेक शील सोनी ने कहा कि ये बात गलत है कि कई लड़कियों के वीडियो बनाए गए हैं. हमारी जांच में ऐसा कोई दूसरा वीडियो सामने नहीं आया है. जो वीडियो वायरल हुआ है वो आरोपी छात्रा का खुद का है.


आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल करने की पूरी कहानी


पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी छात्रा ने सन्नी मेहता के प्यार में पड़कर अपने अश्लील वीडियो उसे भेज दिए. जिसके बारे में सन्नी ने अपने दोस्त को बताया. इसमें कुछ और दोस्त भी शामिल होने की आशंका व्यक्त की गई. आरोपी लड़के छात्रा को ब्लैकमेल करने लगे. उससे यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली दूसरी छात्राओं के अश्लील वीडियो की डिमांड शुरू कर दी गई. जब छात्रा ने मना किया तो उसे ब्वॉयफ्रेंड को भेजे उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई. आरोपी छात्रा से पूछताछ की गई तो उसने तब भी कहा कि उस पर दबाव था. उसने वॉट्सऐप पर लड़के की फोटो दिखाई कि ये उसे ब्लैकमेल कर रहा था. हालांकि लड़की के इस दावे की भी पुलिस जांच कर रही है.


अब तक की जांच, 3 गिरफ्तार, एक हिरासत में


चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले में अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जिनमें पहली यूनिवर्सिटी हॉस्टल के बाथरूम में नहाती छात्राओं का वीडियो बनाने वाली छात्रा है. दूसरा, शिमला का रहने वाला उसका ब्वॉयफ्रेंड सन्नी मेहता है. तीसरा, सन्नी और आरोपी छात्रा का फ्रेंड रंकज वर्मा है. इस मामले में चौथा आरोपी मोहित बताया जा रहा है.


उसका पता आरोपी छात्रा के मोबाइल से वॉट्सऐप चैट रिकवर होने पर चला. मोहित बार-बार छात्रा को वीडियो और फोटो डिलीट करने को कह रहा है. इसमें आरोपी छात्रा यह भी कह रही है कि आज मरवा दिया था, क्योंकि एक छात्रा ने उसे नहाती हुई छात्रा की फोटो खींचते हुए देख लिया था. इस केस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने उसे भी हिरासत में ले लिया है.


सेना का जवान का मामला


अब ताजा मामले में खुलासा हुआ है कि सेना का जवान हॉस्टल (Hostel) में रहने वाली लड़कियों के अश्लील वीडियो (Video) बनाने को मज़बूर कर रहा था. इस लड़की के पुराने दोस्त ने उसका अश्लील वीडियो इस जवान तक पहुँचाया था जिसको लीक करने की धमकी देकर सेना का जवान (Army Soldier) बाक़ी लड़कियों के वीडियो बनाने को मजबूर कर रहा था. ये जवान जम्मू (Jammu) का रहने वाला है और इसका नाम संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) बताया जा रहा है. इसकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के ईटानगर के पास बताई जा रही है.


पुलिस (Police) के मुताबिक, आरोपी लड़की हॉस्टल की लड़कियों का कोई वीडियो नहीं बना पायी थी. उसके अपने वीडियो के रिकॉर्ड मिले हैं. फ़ोरेंसिक एक्सपर्ट (Forensic Expert) ने मोबाइल फ़ोन (Mobile Phone) की जांच के बाद पुलिस को यह बताया है. पुलिस सेना के जवान संजीव कुमार को गिरफ़्तार कर पूछताछ करेगी.


ये भी पढ़ें: Explained: मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में ऐसा क्या हुआ कि चंडीगढ़ से शिमला तक मचा हड़कंप, एक्शन में 2 राज्यों की पुलिस


ये भी पढ़ें: Mohali MMS Leak: मोहाली मामले ने 18 साल पहले DPS कांड की दिलाई याद, जब 2 नाबालिग छात्रों का हुआ था Video वायरल