नई दिल्ली: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत कई तरह के काम कराए जाने के बाद गरीब घरों की आय में 11 फीसदी और खेतों में 32 फीसदी उत्पादकता बढ़ी है. इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ (आईइजी) के एक अध्ययन में यह जानकारी मिली है.


आईइजी के अध्ययन के अनुसार इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अनाज के उत्पादन में 11.5 फीसदी और सब्जी के उत्पादन में 32.3 फीसदी की वृद्धि हुई है. ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रोजगार सुनिश्चित करने और इन इलाकों में ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने के लिए 155 तरह के कार्य कराए जाते हैं. इस योजना के धन का बड़ा हिस्सा जल संरक्षण कार्यों में खर्च किया जाता है.