एक्सप्लोरर
Advertisement
फेरीवालों का समर्थन कर रहे कांग्रेसियों पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने किया हमला
मुंबई में कांग्रेस आज उत्तर भारतीय फेरीवालों के सम्मान में मार्च निकाल रही थी जहां एमएनएस कार्यकर्ता पहुंचे और यह पूरा विवाद हुआ.
मुंबई: मुंबई में कांग्रेस और एमएनएस कार्यकर्ताओं की बीच आज जमकर झड़प हुई. कांग्रेस, उत्तर भारतीय फेरीवालों के सम्मान में मार्च निकाल रही थी जहां एमएनएस कार्यकर्ता पहुंचे और यह पूरा विवाद हुआ. हाल ऐसे बने कि पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
ये है मामला
उत्तर भारतीय फेरीवालों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन दादर रेलवे स्टेशन के बाहर हो रहा था. अचानक इस प्रदर्शन में दो दर्जन से ज्यादा एमएनएस कार्यकर्ता पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरु हो गया. कांग्रेस और एमएनएस कार्यकर्ताओं के इस विवाद को देख कर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
फेरीवालों के खिलाफ मुहिम चला रही है एमएनएस
महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी, उत्तर भारतीय फेरीवालों के खिलाफ मुहिम चला रही है. हाल ही में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फेरीवालों के साथ मारपीट भी की थी. उत्तर भारतीयों के खिलाफ मुहिम एमएनएस के लिए कोई नई बात नहीं है, पार्टी जब से बनी है तभी से वह उत्तर भारतीयों के खिलाफ अभियान चलाती रही है.
फेरीवालों की पिटाई
एल्फिन्सटन पुल हादसे के बाद राज ठाकरे की पार्टी से जुड़े लोगों ने मुंबई में फेरीवालों की पिटाई की थी. इन लोगों ने फेरीवालों का सामान भी सड़क पर फेंक दिया था. इन लोगों को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ भी बदतमीजी की.
कांग्रेस ने किया था विरोध का ऐलान
कांग्रेस ने इस मुद्दे को हाथों-हाथ लिया और फेरीवालों के समर्थन में मार्च करने का एलान किया था. राज ठाकरे के बयान के बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने साफ कहा था कि वे बुधवार को प्रदर्शन करेंगे. इसी प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस और एमएनएस कार्यकर्ताओं की टकराव हुआ.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion