औरंगाबाद: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करके बीजेपी पिछले चुनावों में जीत कर आई थी. ठाकरे ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार 2019 में सत्ता में नहीं लौटेगी क्योंकि यह हर मोर्चे पर विफल रही है.
मराठवाड़ा की छह दिवसीय यात्रा के पहले दिन पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पूछा, ईवीएम की वजह से बीजेपी पिछले चुनावों में जीती. अन्यथा, कैसे किसी उम्मीदवार को एक भी वोट नहीं मिल सकता था. ठाकरे की इस यात्रा का मकसद मराठवाड़ा में मनसे को मजबूत करना है. पार्टी राज्य में राजनीतिक सत्ता हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है.
महाराष्ट्र के 2009 के विधानसभा चुनाव में इस पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन इसके बाद 2014 में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी हाशिए पर पहुंच गई. ठाकरे ने केंद्र सरकार को देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही पीट-पीट कर मार डालने की घटनाओं के लिए भी दोषी ठहराया.