Raj Thackeray Birthday: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को अपना 55वां जन्मदिन अलग अंदाज में मनाया. इस दौरान महाराष्ट्र की राजनीति को गरमाने वाला औरंगजेब का मुद्दा एक बार फिर सामने आ गया. राज ठाकरे ने बर्थडे पर औरंगजेब की तस्वीर वाला केक काटा. खास बात ये रही कि उन्होंने केक पर औरंगजेब की गर्दन वाली जगह पर ही चाकू चलाया.


एमएनएस प्रमुख के जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें तोहफे में केक दिया था, जिसके ऊपर मुगल बादशाह औरंगजेब की फोटो बनी थी. इसी केक को काटकर राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाया. महाराष्ट्र में औरंगजेब की तस्वीर को लेकर कुछ दिन पहले बड़ा बवाल हुआ था. इसके बाद एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में औरंगजेब का पुतला भी फूंका था.


औरंगजेब को लेकर राजनीति गर्म


औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति पिछले कुछ दिनों से गर्म है. हाल ही में अहमदनगर में एक जुलूस के दौरान औरंगजेब की तस्वीर लहराने और कोल्हापुर में औरंगजेब व टीपू सुल्तान की तस्वीर को लहराने के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया था. कोल्हापुर में पुलिस को इंटरनेट बंद करना पड़ा था. 


फडणवीस और ओवैसी में बयानी जंग


इस मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि औरंगजेब को महिमामंडित करने के कृत्य को महाराष्ट्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच करके यह पता लगाया जाएगा कि युवकों के एक वर्ग को कौन उकसा रहा है. देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा था कि सवाल यह उठता है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हुईं?


फडणवीस के बयान पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब देते हुए कहा था कि "अच्छा आपको पूरी तरह से मालूम है? कौन किसकी औलाद है ये आपको मालूम है. मुझे नहीं मालूम था कि इतने एक्सपर्ट हैं आप. तो फिर ये गोडसे की औलाद कौन हैं, बताइये हमको, ये आप्टे की औलाद कौन हैं, बताइये.''


यह भी पढ़ें


बीजेपी को मिला 2024 में जीत दिलाने वाला फॉर्मूला, जानें लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी का प्लान