MNS Deepotsav Celebrations: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे की तरफ से शुक्रवार ( 21 अक्टूबर) को मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. एमएनएस की तरफ से बीते 10 सालों से शिवतीर्थ यानी कि शिवाजी पार्क मैदान में दीपोत्सव का आयोजन होता आ रहा है, लेकिन इस साल मनसे की तरफ से मनाया गया दीपोत्सव खास रहा. यह स्पेशल इसलिए रहा क्योंकि पहली बार मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक साथ मंच पर नजर आए.
मनसे की तरफ से आयोजित दीपोत्सव समारोह के लिए, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को खास तौर पर आमंत्रित किया गया था. इसके साथ ही एक बार फिर गठबंधन को लेकर अटकलें तेज हो गई. सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि क्या आगामी बीएमसी चुनाव में भी ये तीनों नेता एक साथ आएंगे. दीपोत्सव समारोह के दौरान राज ठाकरे के साथ मंच साझा करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "पिछले 10 सालों से मनसे शिवाजी पार्क में दीपोत्सव का आयोजन कर रही है. कई सालों से दीपोत्सव समारोह में शामिल होने की इच्छा हुई, लेकिन इसके लिए भी संयोग चाहिए था. आज वो मौका है."
उद्धव ठाकरे गुट पर किया कटाक्ष
सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे गुट पर कटाक्ष करते हुए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से कहा कि हम दोनों (मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री) देर रात तक काम करने वाले इंसान हैं. आपको जब भी जरूरत हो आप हमसे आकर मिल सकते हैं. आपको बता दें बीते दिनों राज ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर अंधेरी ईस्ट विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार का नामांकन वापस लेने का अनुरोध किया था. साथ ही ये कहा था कि शिवसेना (उद्धव गुट की प्रत्याशी) रुतुजा लटके का चयन निर्विरोध तरीके से किया जाना चाहिए. पत्र लिखने के दो दिन बाद बीजेपी ने अंधेरी पूर्व विधानसभा के उपचुनाव से अपने उम्मीदवार मुरजी पटेल का नाम वापस ले लिया था.
यह भी पढ़ें- शिंदे सरकार ने बदला पूर्व CM उद्धव ठाकरे का फैसला, महाराष्ट्र में जांच के लिए CBI को दिया 'जनरल कंसेंट'