Amit Thackeray: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इतने दिनों से चल रही शिवसेना (Shiv Sena) की लड़ाई के बात सत्ता परिवर्तन हुआ लेकिन मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनने के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार के पहले ही फैसले पर सवाल उठने लगे हैं. ये सवाल एमएनएस (MNS) चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) के बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) ने उठाए हैं. उन्होंने आरे मेट्रो कार शेड (Aarey Metro Car Shed) को लेकर सवाल उठाए हैं.


महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के बेटे ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि नई सरकार का नया फैसला मेरे और असंख्य पर्यावरण कार्यकर्ताओं और प्रेमियों के लिए चौंकाने वाला है. राज्य के युवाओं ने पहले इस कदम के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया था. कुछ को जेल में भी डाल दिया गया था. एमएनएस की छात्र शाखा के अध्यक्ष अमित ठाकरे ने आगे कहा कि विकास समय की जरूरत है लेकिन पर्यावरण की कीमत पर नहीं.


आरे मेट्रो शेड प्रोजेक्ट पर पुनर्विचार करने का किया अनुरोध


जूनियर ठाकरे ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हमें निश्चित रूप से विकास की आवश्यकता है, लेकिन पर्यावरण की कीमत पर नहीं. अगर हमारा पर्यावरण पूरी तरह से नष्ट हो गया है तो राजनीति या शासन करने के लिए कोई नहीं बचेगा. राजनेताओं को इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से आरे मेट्रो कार शेड से संबंधित अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करता हूं.






आदित्य ठाकरे ने भी उठाए सवाल


पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने रविवार को आरे मेट्रो कारशेड परियोजना (Metro Car Shed Project) को हरी झंदी नहीं देने की राज्य के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से अपील की. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं नम्रतापूर्वक नई सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करता हूं. हमारे प्रति अपने नफरत को हमारे प्रिय मुंबई पर मत निकालो. ये ट्वीट उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) के स्पीकर के चुनाव के लिए आयोजित दो दिवसीय विशेष सत्र में शामिल होने से पहले किया.


ये भी पढ़ें: Mumbai News: पर्यावरण प्रेमियों ने आरे वन क्षेत्र को बचाने के लिए प्रदर्शन का किया आह्वान, ये है वजह


ये भी पढ़ें: Metro Line 3 Car Shed News: 'मेट्रो कारशेड का निर्माण मुंबईकरों की सेहत के साथ खिलवाड़' कांग्रेस ने की शिंदे सरकार की आलोचना