मुंबईः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेता नितिन नंदगांवकर शुरू से अपने भड़काऊ भाषण के कारण जाने जाते रहे है. कभी उत्तर भारतीयों के साथ बदसलूकी करने को लेकर तो कभी टैक्सी चालक के साथ मारपीट करने के चलते सुर्खियों में बने रहते है. इस बार भी नंदगांवकर अपने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. नंदगांवकर ने मुंबई के 90 प्रतिशत टैक्सी चालकों पर ग्राहकों से दोगुना दाम वसूलने का आरोप लगाया है.
नंदगांवकर का दावा है कि टैक्सी ड्राइवर अपने टैक्सी में एक खुफिया बटन लगाकर आम जनता को लूट रहें हैं. नंदगांवकर ने इसका खुलासा खुद एक टैक्सी में बेठकर किया.
करीब 6 मिनट के एक वीडियो में उन्होंने दावा किया है कि किस तरह टैक्सी चालक स्टेयरिंग के पीछे लगे एक खुफिया बटन को दबाकर ग्राहकों से ज्यादा पैसा वसूलते हैं.
नंदगांवकर का कहना है कि मुंबई में करीब 90 प्रतिशत टैक्सी चालक यही करते हैं. खासकर ऐसी टैक्सियां दादर, मुम्बई सेंट्रल और एयरपोर्ट जैसे इलाको में पर सुचारू रूप से चलाई जाती है.
इस वीडियो को नितिन नंदगांवकर ने अपने फसेबुक पेज पर शेयर किया. जिसके बाद यह वायरल हो गया. वीडियो के जरिए नंदगांवकर ने टैक्सी वालों को धमकार चेतावनी दी है कि अगर उन्हें ऐसी कोई टैक्सी नज़र आई जिसमे खुफिया बटन लगा हो, तो फिर वे आने मनसे स्टाइल में कार्यवाही करेंगे.
राज्यपाल मलिक बोले- कश्मीर में आतंकी पाकिस्तान के खरीदे हुए लड़के, जल्द मारे जाएंगे
एमपी में जारी है सैलाब का सितम, बैतूल में उफनती नदी में गिरे तीन लोग, दो को बचाया गया