हनुमान जयंती पर पुणे में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, MNS अध्यक्ष राज ठाकरे हुए शामिल
हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ और महा आरती कार्यक्रम में शामिल होने मनसे प्रमुख राज ठाकरे महाराष्ट्र के पुणे शहर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया.
महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार (16 अप्रैल) को हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ और महा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल होने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे पुणे पहुंचे. इस हनुमान चालीसा पाठ और महा आरती कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के सदस्यों की ओर से किया गया.
हनुमान जयंती के खास मौके पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को पुणे में हनुमान चालीसा का पाठ करते देखा गया. इससे पहले मनसे की ओर से शहर में पोस्टर लगाकर महा आरती कार्यक्रम कार्यक्रम में राज ठाकरे द्वारा हनुमान चालिसा का पाठ करने की बात कही गई थी. इस खास पोस्टर में मनसे ने राज ठाकरे को हिंदू जननायक का दर्जा दिया था.
राज ठाकरे ने दी थी चेतावनी
पुणे शहर के मारुति चौक पर हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ और महा आरती कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. जिसमें भारी तादात में मनसे के कार्यकर्ता, नेता और अध्यक्ष राज ठाकरे मौजूद हैं. बता दें कि हाल ही में राज ठाकरे ने बड़ा विवादित बयान देते हुए महाराष्ट्र समेत पूरे देश में मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकरों को 3 मई तक उन्हें हटाने की मांग की थी. राज ठाकरे ने अपने विवादित बयान में मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकरों के खिलाफ स्टैंड लेते हुए राज्य सरकार और पुलिस को चेतावनी दी थी. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि अगर राज्य सरकार और पुलिस मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने में नाकाम रहती है तो उनकी पार्टी मस्जिदों के सामने हनुमान चालिसा का पाठ कराएगी.
इसे भी पढ़ेंः
'हेट स्पीच' के मामलों पर भड़का विपक्ष, सोनिया गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी का जॉइंट स्टेटमेंट, कही ये बड़ी बात