नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद का एलान किया है. अब कांग्रेस के इस भारत बंद को राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी समर्थन देने का एलान किया है. गौरतलब है कि बीते गुरुवार को कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लेकर भारत बंद की घोषणा की थी. कांग्रेस ने इसे 'फ्यूल लूट' का नाम देते हुए 10 सितंबर को भारत बंद की घोषणा की थी. कांग्रेस ने कहा था कि वह इसके लिए विपक्षी पार्टियों से भी बात करेगी.


एमएनएस के अलावा बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कांग्रेस के भारत बंद का  समर्थन करने का एलान किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वे 10 सितंबर को होने वाले भारत बंद को मिलकर सफल बनाएंगे. उन्होंने बिहार के लोगों से अपील की कि ग़रीब विरोधी पूंजीपतियों की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बंद का पुरज़ोर समर्थन करें.


इसके अलावा डीएमके भी 10 सितंबर को कांग्रेस के भारत बंद को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी है. डीएमके ने कहा कि इसकी सफलता में पार्टी अहम भूमिका अदा करेगी. तहे दिल से समर्थन की बात करते हुए पार्टी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) उत्साहपूर्वक इसका हिस्सा बनेगी और बंद को पूर्ण सफलता दिलाने में सहयोग करेगी.