Mumbai Woman Assault: मुंबई के कमाठीपुरा (Kamathipura) में एक महिला के साथ एमएनएस (MNS) कार्यकर्ताओं ने मारपीट की. इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अब इन लोगों को कोर्ट (Court) में पेश किया जाएगा. इन कार्यकर्ताओं की पहचान विनोद अलगिरे, राजू अलगिरे और सतीश लाड के रूप में हुई है. तो वहीं, इस मामले पर राजनीति (Politics) भी होने लगी है. शिवसेना (Shivsena) और एमएनएस आमने सामने आ गए हैं.


मामले को लेकर शिवसेना की महिला विंग ने नागपाड़ा पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही महिला विंग ने पुलिस से मांग की है कि राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के इन कार्यकर्ताओं पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. इस घटना वीडियो वायरल होने के बाद एमएनएस बैकफुट पर नजर आ रही है और अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. तो वहीं विरोधी पार्टियां राज ठाकरे पर लगातार हमला बोल रही हैं.


आरोपियों की कोर्ट में पेशी


बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट के आरोप में तीन आरोपियों विनोद, राजू और सतीश को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इन लोगों को कोर्ट में लंच के बाद पेश किया जाएगा. इससे पहले नागपाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा, आज दोपहर 3 बजे के बाद मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर जिनका कार्यकाल खत्म हो चुका है वो पीड़ित महिला से मिलने के लिए उनके घर पर जाएंगी.


क्या था मामला?


दरअसल, मुंबई (Mumbai) के कमाठीपुरा (Kamathipura) इलाके में एमएनएस (MNS) के कार्यकर्ता एक बोर्ड लगा रहे थे. ये बोर्ड एक बुजुर्ग महिला (Old Woman) की दुकान के सामने लगाया जा रहा था जिसका महिला ने विरोध किया. आरोप है कि विरोध करने पर महिला के साथ एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की और धक्का भी दिया. इस मामले का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो गया जिसके बाद हंगामा जारी है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: मुंबई में राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं की शर्मनाक हरकत, महिला को सरेआम जड़ा थप्पड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: एमएनएस नेता राज ठाकरे ने बीजेपी ने बढ़ाया मेलजोल, क्या निकाय चुनाव के लिए मिलेंगे दोनों दल