मुंबई: राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस और एमेजॉन कंपनी के बीच लगातार तल्ख़ियां बढ़ती जा रही हैं. एमएनएस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज मुंबई के चांदीवली इलाके में मौजूद एमेजॉन के स्टोर में घुसकर तोड़फोड़ की.


दरअसल कई महीनों से एमएनएस मांग कर रही है की ऑनलाइन सामान की विक्री करने वाली एमेजॉन कंपनी अपने ऑनलाइन वेब पोर्टल पर जहां से लोग सामानों की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं उसमें मराठी भाषा को भी तवज्जो दिया जाए ताकि महाराष्ट्र के लोग मराठी भाषा में अपने सामानों को बुक कर सकें.

एमएनएस ने कई बार मुंबई में एमेजॉन दफ्तरों में जाकर इसकी मांग की कुछ दिन पहले मुंबई में ऐमेज़ॉन के खिलाफ एमएनएस पार्टी की तरफ से पोस्टर भी लगाए गए लेकिन ऐमेज़ॉन ने अभी तक एमएनएस पार्टी की मांग को दरकिनार रखा. आज एमएनएस के कार्यकर्ता मुंबई के चांदीवली इलाके में मौजूद ऐमेज़ॉन के एक बड़े स्टोर में घुस गए और वहां पर जमकर तोड़फोड़ की और कहा कि अगर एमेजॉन कंपनी हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम अपने स्टाइल मेंअब उससे बात करेंगे.


दरअसल मराठी मुद्दे और मराठी भाषा को लेकर हरदम एमएनएस अपनी राजनीति करती रही है और अब उसके निशाने पर है ऑनलाइन सामानों की बिक्री करने वाली सबसे पॉपुलर कंपनी ऐमेज़ॉन. एमेजॉन के जिस स्टोर में तोड़फोड़ हुई हमने वहां के कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया बल्कि हमारे सामने ही उस स्टोर का शटर गिरा दिया गया .


एमएनएस ने कहा है कि यह हमारी मराठी अस्मिता का सवाल है अगर एमेजॉन कंपनी अपने ऑनलाइन पोर्टल पर मराठी भाषा को ऐड नहीं करती है तो हमारा विरोध प्रदर्शन इसी तरह से एमएनएस स्टाइल में होता रहेगा.